नई दिल्ली: कई बार हमें अचानक पासपोर्ट की जरूरत पड़ जाती है. खास तौर पर किसी सरकारी काम, मेडिकल इमरजेंसी या किसी दूसरे जरूरी काम के लिए पासपोर्ट की जरुरत पड़ जाती है. ऐसे में तत्काल पासपोर्ट काम आता है. यह सुविधा उन लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिन्हें विदेश जाने के लिए अचानक पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है.
तत्काल पासपोर्ट की प्रक्रिया सामान्य पासपोर्ट के मुकाबले जल्दी पूरी हो जाती है. वहीं, सामान्य पासपोर्ट बनवाने में 30 से 45 दिन का समय लगता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी गजटेड ऑफिसर से वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती.
तत्काल पासपोर्ट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
पासपोर्ट सेवा वेबसाइट के अनुसार, तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय आपको कोई तीन डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
- आधार कार्ड या ई-आधार
- वोटर आईडी
- सरकारी या निजी कंपनी की सेवा आईडी
- जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी)
- पेंशन से संबंधित दस्तावेज (जैसे पेंशन बुक)
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
तत्काल पासपोर्ट के लिए चार्ज
पासपोर्ट इंडिया वेबसाइट के अनुसार, तत्काल योजना के तहत लिया जाने वाला शुल्क इस प्रकार है.
पासपोर्ट का प्रकार | वैलिडिटी | चार्ज |
नया/रिइश्यू- जनरल | 10 वर्ष | 3,500 रुपये |
नया/रिइश्यू- जनरल | 10 वर्ष | 4,000 रुपये |
खोया/क्षतिग्रस्त/चोरी हुआ पासपोर्ट- (रिप्लेसमेंट) | बचे वैधता के अनुसार | 5,000 रुपये |
तत्काल पासपोर्ट में कितना समय लगता है?
पासपोर्ट सेवा वेबसाइट के अनुसार, एक बार आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद, इसकी अंतिम स्थिति सब्सिडाइज्ड के रूप में दिखाई देती है. इसके बाद, आप आवेदन जमा करने की तिथि को छोड़कर तीसरे कार्य दिवस पर अपना पासपोर्ट भेजे जाने की उम्मीद कर सकते हैं. इसके लिए पुलिस सत्यापन रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ता.
तत्काल पासपोर्ट किसे नहीं मिलता?
- वे लोग जो भारतीय माता-पिता की संतान हैं, लेकिन भारत के बाहर पैदा हुए हैं.
- वे लोग जिन्हें गृह मंत्रालय (MHA) के नागरिकता दी गई है.
- अगर आप तत्काल योजना के तहत पासपोर्ट में अपना नाम बदलना चाहते हैं।
- जम्मू और कश्मीर के निवासी
- वे बच्चे जिन्हें भारतीय या विदेशी माता-पिता ने गोद लिया है.
- वे बच्चे जिनके माता-पिता अलग हो गए हैं, लेकिन तलाक नहीं हुआ है.