नई दिल्ली: भारतीय रेलवे कई बड़े बदलावों की ओर बढ़ रहा है. रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. वहीं, अगले महीने से रेलवे का किराया बढ़ाया जा सकता है. 1 जुलाई से तत्काल टिकटों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है, बिना आधार से जुड़े IRCTC अकाउंट के तत्काल टिकटों की बुकिंग नहीं हो सकेगी.
हालांकि, IRCTC अकाउंट से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे नया नियम ला सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आधार कार्ड के अलावा रेलवे दूसरे पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी के इस्तेमाल की इजाजत दे सकता है. हालांकि, शर्तें ये होंगी कि ये दस्तावेज डिजिलॉकर में अपलोड और सेव होने चाहिए. माना जा रहा है कि सोमवार यानी का आज इसे लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है.
IRCTC बंद कर देगा अकाउंट!
आपको बता दें कि 1 जुलाई 2025 से IRCTC अकाउंट से तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किए जा रहे है. जिन भी लोगों का IRCTC अकाउंट से आधार ऑथेंटिकेशन नहीं हुआ तो ह लोग तत्काल टिकट बुकिंग के कई लाभ नहीं मिल पाएंगे.
1 जुलाई से टिकट बुकिंग के नियम बदल गए
ऑनलाइन तत्काल टिकट की व्यवस्था बदलने जा रही है. तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान धोखाधड़ी को रोकने के लिए रेलवे ने 1 जुलाई से बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. नए नियम के तहत अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो आप टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ रहे थे कि अगर आप स्टेशन पर टिकट काउंटर से तत्काल टिकट लेंगे तो क्या होगा?
काउंटर से तत्काल टिकट लेने का नया नियम
नए बदलाव का असर सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ही नहीं बल्कि एजेंट से बुक किए गए तत्काल टिकटों पर भी पड़ने वाला है. अब रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक करने का नया नियम है. 15 जुलाई से लागू होने वाले नए नियमों के तहत रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको ओटीपी देना होगा. बिना ओटीपी ऑथेंटिकेशन के तत्काल टिकट बुक नहीं होंगे. यानी 15 जुलाई से जब आप टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट बुक करने जाएंगे तो बुकिंग के दौरान आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे फीड करने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी.