Homeबिजनेसनॉर्थ ईस्ट में और 50 हजार करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप,...

नॉर्थ ईस्ट में और 50 हजार करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप, ग्रीन एनर्जी के अलावा इन क्षेत्रों में होगा काम



नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप ने पूर्वोत्तर भारत में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. यह घोषणा अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने नई दिल्ली में आयोजित राइजिंग नार्थ ईस्ट कार्यक्रम में की. उन्होंने कहा कि यह निवेश असम में किए जाने वाले 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश के अतिरिक्त होगा. अदाणी समूह ने असम में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा तीन महीने पहले असम में आयोजित एक कार्यक्रम में की थी. इस अवसर पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में किया जाने वाला निवेश किन क्षेत्रों में होगा.

  • ‘एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट’ मंत्र से आपने (PM मोदी) नॉर्थ ईस्ट को वेकअप कॉल दी.
  • आपकी नॉर्थ ईस्ट की 65 निजी यात्राएं, 2014 से  6.5 लाख करोड़ का निवेश, 16 हजार किमी का सड़क नेटवर्क, 18 एयरपोर्ट आपकी बड़ी सोच और समर्पण का हॉलमार्क है. 
  • तीन महीने पहले हमने असम में 50 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की थी. अदाणी ग्रुप अगले दस सालों में पूरे नॉर्थ ईस्ट में और 50 हजार करोड़ का निवेश करेगा. 
  • हमारा फोकस ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मीटर, हाइड्रो, पंप स्टोरेज, पावर ट्रांसमिशन, रोड और हाइवेज, डिजिटल इंफ्रास्क्रचर, लॉजिस्टिक्स, स्किल और वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के जरिए  कैपिसिटी बिल्डिंग पर होगा
  • हम लोगों में निवेश करेंगे. नॉर्थ ईस्ट में अदाणी ग्रुप की हर पहल में स्थानीय रोजगार, स्थानीय उद्यमिता और कम्युनिटी विकास पर जोर रहेगा.

नार्थ ईस्ट की पहाड़ियों और घाटी में विकास

गौतम अदाणी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि पिछले दशक में उत्तर-पूर्व के पहाड़ों और घाटियों में भारत के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है.उन्होंने कहा कि यह कहानी विविधता से भरी है. उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसी सीमा को नहीं जानते, केवल शुरूआत करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब कहते हैं,’एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट एंड एक्ट फर्स्ट, यह पूर्वोत्तर भारत के लिए वेकअप कॉल है.  

उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से पीएम मोदी की 65 निजी यात्राएं की हैं. पूर्वोत्तर भारत में 6.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. इससे 16 हजार किमी सड़कों का निर्माण हुआ है और 18 एयरपोर्ट बने हैं. यह आपकी बड़ी सोच और समर्पण का हॉलमार्क है. पूर्वोत्तर भारत में सड़कों का नेटवर्क दो गुना हुआ है. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के दृष्टिकोण का परिचायक है.

किन क्षेत्रों में निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

गौतम अदाणी ने इस समिट में घोषणा की कि उनका ग्रुप पूर्वोत्तर भारत में अगले 10 सालों में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले ही उन्होंने असम में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी, यह निवेश उससे अलग होगा.

उन्होंने बताया कि अदाणी ग्रुप पूर्वोत्तर भारत में ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मीटर, हाइड्रो पावर, पंप स्टोरेज, पॉवर ट्रांसमिशन, रोड एंड हाइवे, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपसिटी बिल्डिंग, लाजिस्टिक स्किलिंग एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर आदि के क्षेत्र में निवेश करेगा.उन्होंने कहा कि उनका यह निवेश एक तरह से लोगों में निवेश होगा.उन्होंने कहा कि हम लोगों में निवेश करेंगे. नॉर्थ ईस्ट में अदाणी ग्रुप की हर पहल में स्थानीय रोजगार, स्थानीय उद्यमिता और कम्युनिटी विकास पर जोर रहेगा.उन्होंने कहा कि यह कदम भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में होगा.अदाणी ग्रुप के प्रमुख ने पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों को आश्वस्त किया कि हम आपके लोगों का हाथ थामेंगे. हम आपके सपनों को पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: विकास के पीछे पीएम मोदी का विजन… राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 में बोले गौतम अदाणी


एक नजर