नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक जल्द ही आयोजित होने की उम्मीद है. जीएसटी परिषद जल्द ही 12 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म करने की योजना पर विचार कर सकती है, जिससे जीएसटी स्लैब की संख्या चार से घटकर तीन हो जाएगी.
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी परिषद जल्द ही 12 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म करने की योजना पर विचार कर सकती है. संसद के मानसून सत्र से पहले परिषद की बैठक जून के अंत या जुलाई में होने की उम्मीद है.
यह कदम जीएसटी रेट स्ट्रक्चर को सरल बनाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत मौजूदा चार स्लैब को घटाकर तीन कर दिया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट ने संकेत दिया गया है कि इस प्रस्ताव को रेट बदलाव पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञों का समर्थन प्राप्त हुआ है, जिससे लगभग आम सहमति बन गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्लैब के अंतर्गत आने वाली वस्तुओं को 5 फीसदी या 18 फीसदी पर लाया जा सकता है.
सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) संग्रह ने परिषद को स्लैब में कटौती पर विचार करने को कहा है.
GST टैक्स स्लैब
फिलहाल जीएसटी रिजीम के तहत मुख्य रूप से चार टैक्स स्लैब हैं- 5%, 12%, 18% और 28%. हालांकि इसके अलावा आभूषणों पर भी 3 फीसदी जीएसटी है.
12% स्लैब के अंदर सामान
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)
12% स्लैब के अंदर सर्विस

प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)
कब होने वाली है बैठक?
जीएसटी परिषद की आगामी बैठक, जो जून या जुलाई में होने की उम्मीद है. रेट को रीजनेबल बनाने और अनुपालन बोझ को कम करने पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है.