Homeबिजनेसअगस्त में बैंक कर्मियों की बल्ले-बल्ले, आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, हॉलिडे...

अगस्त में बैंक कर्मियों की बल्ले-बल्ले, आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, हॉलिडे लिस्ट पर एक नजर


हैदराबाद: भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इस महीने जुलाई में भी 10 से ज्यादा दिन बैंकों में छुट्टियों के चलते कामकाज नहीं होगा. अगस्त महीने की बात करें तो कमोबेश ऐसा ही हाल रहने वाला है.

बता दें, अगस्त महीने में काफी त्योहार और पर्व हैं, जिसके चलते बैंककर्मियों को ज्यादा छुट्टियां मिलेंगी. जानकारी के मुताबिक सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है. ऐसे में आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि आपके राज्यों में कब-कब बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. आइये जानते हैं.

अगस्त 2025 में इतने दिनों नहीं होगा कामकाज
आने वाले अगस्त महीने में राष्ट्रीय और श्रेत्रीय छुट्टियों के चलते बैंकों में आधे महीने काम नहीं होंगे. केंद्रीय बैंक (RBI) के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है, जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है. इसके अलावा त्योहारों ओर पर्वों में भी बैंक बंद रहते हैं.

आइये डालते हैं अगस्त 2025 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पर नजर

तारीख दिन इन राज्यों में रहेंगी छुट्टियां
8 अगस्त शुक्रवार सिक्किम में Tendong Lho Rum Faat के चलते बैंक बंद रहेंगे
9 अगस्त दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश की वजह से सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
10 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश
13 अगस्त बुधवार पैट्रियट डे के चलते इंफाल में सभी बैंकों में छुट्टियां रहेंगी
15 अगस्त शुक्रवार स्वतंत्रता दिवस के चलते बैकों में अवकाश रहेगा
16 अगस्त तीसरा शनिवार जन्माष्टमी के चलते अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, जमशेदपुर,शिलॉन्ग, श्रीनगर और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे
17 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश
19 अगस्त मंगलवार महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिन के चलते अगरतला में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
23 अगस्त चौथा शनिवार सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
24 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश के चलते सभी राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
25 अगस्त सोमवार श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि के चलते गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
27 अगस्त बुधवार गणेश चतुर्थी के चलते बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.
31 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश

ऑनलाइन सर्विस चालू रहेंगी
वैसे छुट्टियों के दिनों में भी बैकों की ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहेंगी. कस्टमर्स को कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि कुछ काम ऐसे होते हैं कि बैंक जाना ही पड़ता है. इस वजह से लिस्ट देखकर ही जाएं.

एक नजर