Homeबिजनेसइस एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों को देने होंगे ₹1,225, जानिए कितनी ढीली...

इस एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों को देने होंगे ₹1,225, जानिए कितनी ढीली होगी आपकी जेब


मुंबई: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की लॉन्च डेट अभी तय नहीं हुई है. लेकिन यात्रियों को पहले ही बता दिया गया है कि उन्हें यूजर फीस के तौर पर कितना भुगतान करना होगा. एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को 1,225 रुपये यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) देनी होगी. एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (एईआरए) ने निर्माणाधीन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1,225 रुपये तक यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) लगाने की अनुमति दे दी है.

इस एयरपोर्ट का विकास नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनएमआईएएल) कर रहा है। इस साल के अंत में चालू होने वाले इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों को यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) के तौर पर घरेलू उड़ानों के लिए 620 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1,225 रुपये देने होंगे.

एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (एईआरए) के 42 पेज के आदेश के मुताबिक, एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों के लिए घरेलू और विदेशी उड़ानों के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस क्रमश- 270 रुपये और 525 रुपये होगी.

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अनौपचारिक आधार पर यूजर डेवलपमेंट फीस को मंजूरी दी गई है. एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक या नियमित शुल्क के अंतिम निर्धारण तक (जो भी पहले हो) अंतरिम उपाय के रूप में अनौपचारिक आधार पर यूडीएफ लगाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.

अडानी समूह के विकसित किए जा रहे नवी मुंबई हवाई अड्डे से इस साल के अंत में उड़ान भरने की उम्मीद है. पहले और दूसरे चरण में इसकी वार्षिक क्षमता दो करोड़ यात्रियों को संभालने की है. वित्त वर्ष 30 में तीसरे चरण में इसकी क्षमता बढ़कर 5 करोड़, चौथे चरण में 7 करोड़ और अंतिम और पांचवें चरण में 9 करोड़ हो जाएगी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वित्त वर्ष 26 में 11.98 मिलियन यात्रियों की आवाजाही का अनुमान लगाया है. सूत्रों की मानें तो इंडिगो अडाणी समूह के स्वामित्व वाले नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) से उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी बन जाएगी. बताया जा रहा है कि इंडिगो की पहली कमर्शियल फ्लाइट यहीं से उड़ान भरेगी.

एयरपोर्ट यूजर डेवलपमेंट फीस क्या है?
एयरपोर्ट यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) एक तरह का शुल्क है. एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को यह शुल्क देना पड़ता है. यह शुल्क वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तय किया गया है. एयरपोर्ट शुरू होने के बाद नियमित टैरिफ पॉलिसी बनाई जाएगी. इसके बाद यूडीएफ में बदलाव हो सकते हैं. नई पॉलिसी बनने तक या 31 मार्च 2026 तक नवी मुंबई एयरपोर्ट पर यह यूडीएफ लागू रहेगा.

एक नजर