Homeउत्तराखण्ड न्यूजअमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी की जमकर तारीफ की, बोले - न...

अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी की जमकर तारीफ की, बोले – न केवल अपना कुशल नेतृत्व दिखाया बल्कि देशभर में उत्तराखण्ड का डंका भी बजाया

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन कराने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कद शीर्ष नेतृत्व के बीच बढ़ गया है। राष्ट्रीय खेलों के समापन पर शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार पहुंचकर सीएम धामी की जमकर तारीफ की।

छोटे से राज्य उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन कराने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कद शीर्ष नेतृत्व के बीच बढ़ गया है। देश के सभी राज्यों के अलावा खिलाड़ियों की नजर भी उत्तराखंड पर थी। भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करना आसान नहीं था, लेकिन युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी और देहरादून के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को न केवल राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार किया, बल्कि शीर्ष नेतृत्व को यह भरोसा दिलाने में भी सफल रहे कि उत्तराखंड सिर्फ देवभूमि ही नहीं, बल्कि इसे खेलभूमि भी बनाया जा सकता है। इस आत्मविश्वास के चलते उत्तराखंड पहले आयोजन में ही पदकों का शतक बनाने में सफल रहा।

राष्ट्रीय खेलों के समापन पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पदक तालिका में उत्तराखंड 25वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गया। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि 16 हजार खिलाड़ियों को एक छोटे राज्य में एकत्रित करना आसान काम नहीं था। राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी से उत्तराखंड की वाहवाही देशभर में हो रही है। उन्होंने सीएम धामी की इको-फ्रेंडली प्रैक्टिसेज और इको-फ्रेंडली खेल को धरातल पर उतारने के लिए भी सराहना की। राजनीतिक गलियारों में, पीएम और गृहमंत्री को ऐसे आयोजनों में बुलाकर, सीएम धामी ने न केवल अपना कुशल नेतृत्व दिखाया, बल्कि देशभर में उत्तराखंड का डंका भी बजाया।

शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई थी। 28 जनवरी को देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री ने सीएम धामी की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए कई महत्वपूर्ण कार्यों की तारीफ की। उन्होंने सीएम धामी की पहल से लागू किए गए यूसीसी, शीतकालीन यात्रा पर उनके प्रयास और प्लास्टिक मुक्त अभियान की भी सराहना की।

राष्ट्रीय खेलों के समापन पर गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर संगठन से लेकर पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों ने उनका भव्य स्वागत किया। हेलिपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 88 विधायक, संगठन नेतृत्व, पदाधिकारी और दायित्वधारी मौजूद रहे। इनमें हेलिपैड पर 22, मंच पर स्वागत के दौरान 22 और विदाई के समय 44 लोग शामिल थे। मंच के नीचे संगठन, जिलाध्यक्ष, विधायक समेत कुल 60 गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक नजर