हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में आज सुबह हुई भगदड़ के बाद छह लोगों की मौत हुई है. 29 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस घटना के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिस रास्ते पर यह हादसा हुआ है वह रास्ता पहले से कई तरह के विवादों में रहा है. फिर वहां पर अवैध दुकानों का लगना हो या फिर सेल्फी लेते हुए लोगों का चोटिल होना, आज इस भगदड़ के बाद प्रशासन मंदिर जाने वाले मार्ग को लेकर कई तरह के कदम उठाने पर विचार कर रहा है.
प्रशासन की एक टीम ने मंदिर समिति के पदाधिकारी के साथ मिलकर बातचीत की. जिसके बाद घटनास्थल के साथ-साथ पूरे पैदल मार्ग और सीढ़ियों वाले मार्ग का निरीक्षण भी किया. घटना के बाद शासन स्तर पर यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि पैदल मार्ग में अगर कुछ खामियां हैं तो उनको दूर किया जाए. श्रद्धालुओं की सुरक्षा से संबंधित जो भी कदम उठाने हैं उन्हें तत्काल उठाया जाए.
वहीं, इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी हो गये हैं. जिसके बाद ऊपर से लेकर नीचे तक सीढ़ियों वाले मार्ग का निरीक्षण भी किया गया. मार्ग में प्रशासन को कई तरह की खामियां मिली हैं. सीढ़ियों वाले मार्ग पर कुछ जगहों पर परमानेंट पानी का रिसाव हो रहा है. इसके साथ ही कुछ सीढ़ियां टूटी हुई हैं. खड़ी चढ़ाई होने की वजह से भी यह रास्ता बेहद खतरनाक है. इस रास्ते का निरीक्षण कर रही टीम जिलाधिकारी और एसएसपी को अपनी रिपोर्ट देगी. इसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि क्या इस मार्ग को पूरी तरह से बंद किया जाएगा? या फिर इस पर कोई और कुछ किया जाएगा. फिलहाल प्रशासन इस पूरे मामले पर किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. संभवत निर्णय यह भी हो सकता है कि इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया जाये.
बता दें रविवार सुबह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ थी. वीकेंड होने के कारण दूसरे राज्यों से श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मंदिर के मुख्य सीढ़ी पैदल मार्ग पर ज्यादा भीड़ बढ़ने से भक्तों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई. सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिरे. जिसके कारण यहां बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, 29 लोग घायल बताये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-