Homeउत्तराखण्ड न्यूजमनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे का एक्सक्लूसिव वीडियो, देखिये कैसे बेकाबू हुई...

मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे का एक्सक्लूसिव वीडियो, देखिये कैसे बेकाबू हुई भीड़


हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में आज सुबह हुए हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. 23 लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे में कुल 35 लोगों हताहत हुये थे. इस घटना में कुछ घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. वहीं, कुछ घायलों का हरिद्वार में उपचार चल रहा है. अब हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है किस तरह से यह हादसा हुआ.

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे के वीडियो में भारी भीड़ को देखा जा सकता है. वीडियो में भीड़ और चीख पुकार साफ सुनी जा सकती है. हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे का ये वीडियो वाकई में भयावह है.

हरिद्वार मनसा मंदिर हादसा (ETV BHARAT)

जिन लोगों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा उन्होंने बताया भीड़ का दबाव सीढ़ी वाले मार्ग पर अचानक ज्यादा हो गया. एक शॉर्ट सर्किट की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. जिसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. जिसके बाद कुछ ही सेंकेड में ये हादसा हो गया.

मनसा देवी पर आने के लिए तीन मार्ग हैं. जिसमें पैदल मार्ग, रोपवे और एक पौराणिक सीढ़ी वाला मार्ग है. ये हादसा सीढ़ी वाले मार्ग पर हुआ है. फिलहाल इस मामले में सीएम धामी मुआवजे का ऐलान कर चुके हैं. इसके साथ ही मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिये गये हैं.

हरिद्वार मनसा देवी भगदड़ में मृतक-

  1. आरुष पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, उम्र 12 वर्ष, निवासी-सौदा बरेली उत्तर प्रदेश.
  2. शकल देव, पुत्र बेचान, उम्र 12 वर्ष, अररिया, बिहार
  3. विक्की पुत्र रिक्का राम सैनी, उम्र 18 वर्ष ग्राम विलासपुर थाना – विलासपुर कैमरी रोड़ नगलिया कला मजरा रामपुर उत्तर प्रदेश.
  4. विपिन सैनी पुत्र रघुवीर सिंह सैनी, उम्र 18 वर्ष, निवासी वसुवाखेरी काशीपुर उत्तराखंड
  5. वकील पुत्र भरत सिंह निवासी मीहतलवाद, जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश.
  6. शान्ती पानी रामभरोसे बदायूं उत्तर प्रदेश.

हरिद्वार मनसा देवी भगदड़ में घायल-

  1. इंद्र पुत्र महादेव, निवासी- रिसालू रोड़, पानीपत, हरियाणा
  2. दुर्गा देवी पत्नी निर्मल (उम्र 60 वर्ष), निवासी- दिल्ली
  3. शीतल पुत्र तेजपाल (उम्र 17 वर्ष), निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
  4. भूपेंद्र पुत्र मुन्ना लाल (उम्र 16 वर्ष), निवासी- बदायूं, उत्तर प्रदेश
  5. अर्जुन पुत्र सूरज (उम्र 25 वर्ष), निवासी- सिविल लाइन मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
  6. कुमारी कृति पुत्री उमेश शाह (उम्र 6 वर्ष), निवासी- मोतिहारी, बिहार
  7. राज कुमार पुत्र निदेश शाह (उम्र 14 वर्ष), निवासी- मोतिहारी, बिहार
  8. अजय पुत्र संजय (उम्र 19 वर्ष), निवासी- बडियारपुर, बिहार
  9. रोहित शर्मा, पुत्र कमलेश शर्मा (उम्र 21 वर्ष), निवासी- मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
  10. विकास पुत्र प्रेमपाल (उम्र 22 वर्ष), निवासी- बरेली कैंट, उत्तर प्रदेश
  11. काजल पुत्री अर्जुन (उम्र 24 वर्ष), निवासी- सिविल लाइन मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
  12. अराधना कुमारी पुत्री विनोद शाह (उम्र डेढ़ साल), निवासी- भागलपुर, बिहार
  13. विनोद शाह पुत्र रोहित शाह (उम्र 35 वर्ष), निवासी- भागलपुर, बिहार
  14. निर्मला पत्नी पंकज कुमार (उम्र 30 वर्ष), निवासी- शीशगढ़, बरेली, उत्तर प्रदेश
  15. विशाल पुत्र छेदा लाल (उम्र 21 वर्ष) निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
  16. अनुज पुत्र अर्जुन (उम्र 20 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
  17. एकांक्षी पुत्री संजीव कुमार (उम्र 4 वर्ष), निवासी- धामपुर, उत्तर प्रदेश
  18. संदीप पुत्र रमेश कुमार (उम्र 25 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
  19. दीक्षा, निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
  20. अजय कुमार पुत्र सहदेव कुमार (उम्र 18 वर्ष), निवासी- मुंगेर, बिहार
  21. मनोज सना पुत्र भूरिया (उम्र 30 वर्ष), निवासी- बरेली, उत्तर प्रदेश
  22. रोशन लाल पुत्र एवं पता अज्ञात

एक नजर