हैदराबाद: महीने की पहली तारीख जैसे-जैसे पास आने लगती है. वैसे-वैसे लोगों की धड़कने तेज हो जाती है क्योंकि यह तारीख ऐसी है जो अपने साथ कई बदलाव लाती है. ये बदलाव आमजन-जीवन की जेब पर बड़ा असर डालती है. इसी तरह अगस्त की पहली तारीख भी अपने साथ बदलाव लेकर आ रही है. इन बदलावों से फाइनेंशियल दबाव भी बढ़ सकते हैं.
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक क्रेडिट कार्ड, एलपीजी के दामों में बदलाव, यूपीआई पेमेंट में बदलाव संभव है. ये बदलाव जनता के घर का बजट भी बिगाड़ सकते हैं. आइये जानते हैं ये बदलाव कौन-कौन से हैं.
- सबसे पहले LPG के दामों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां LPG सिलेंडर के दामों को अपडेट करती हैं. ये बदलाव सुबह 6 बजे से लागू होते हैं. दामों में यह बदलाव घरेलू गैस और कर्मशियल गैस सिलेंडर पर प्रभावी होते हैं. पिछले महीने तेल कंपनियों ने 19 किग्रा. वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 60 रुपये की कटौती की थी. वहीं, घरेलू गैस के दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं. देखना होगा कि क्या इस बार भी राहत मिलेगी या झटका लगेगा. - UPI के भी बदल रहे नियम
दूसरा नियम UPI पेमेंट से जुड़ा है. आने वाले महीने की पहली तारीख से यूपीआई के भी कई नियम बदलने जा रहे हैं. 1 अगस्त से यूपीआई में बैलेंस चेक करने की लिमिट तय हो जाएगी. अब दिन भर में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे. वहीं, लिंक्ड अकाउंट की भी अब जानकारी देनी होगी. इसकी भी सीमा तय है. पूरे दिन में केवल 25 बार ही आप देख पाएंगे कि आपका मोबाइल नंबर किन-किन बैकों से जुड़ा है. इसके अलावा अगर किसी यूजर का पेमेंट फंस गया है तो वह सिर्फ 3 बार ही इसको चेक कर सकेगा. वहीं, इसमें 90 सेकंड का गैप भी जरूरी है. सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि ऑटो-डेबिट पेमेंट सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 1 से 5 बजे और रात में 9 बजकर 30 मिनट के बाद में होंगे. - क्रेडिट कार्ड के बदल जाएंगे नियम
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने भी अगस्त में कुछ बदलाव के संकेत दिए हैं. बैंक ने कहा कि महीने की 11 तारीख से कई ब्रांड्स पर मिलने वाले इंश्योरेंस खत्म हो जाएंगे. बैंक की तरफ से बताया गया कि अभी तक SBI क्रेडिट कार्ड पर SBI-UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएसबी, करूर वैश्य बैंक, इलाहाबाद बैंक के साथ मिलकर कुछ ELITE और PRIME कार्ड्स पर 50 लाख या 1 करोड़ के इंश्योरेंस कवर मिलते थे. - इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने की हॉलिडे लिस्ट जारी करता है. अगस्त महीने में सभी बैंक अपने राज्य की छुट्टियों के आधार पर बंद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक आधे महीने यानि करीब 15 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. - CNG और PNG के दामों भी बदलाव
तेल कंपनियां आमतौर पर CNG और PNG के दामों में भी बदलाव करती हैं. हालांकि अप्रैल के बाद से इनके दाम स्थिर बने हुए हैं. अब देखना होगा कि आने वाले अगस्त महीने में क्या होगा. - ATF के भी बदलेंगे दाम
अगस्त महीने की पहली तारीख को एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम भी बदल सकते हैं. अगर दामों में कुछ भी फेरबदल हुआ तो विमान किराए पर जरूर बदलाव होंगे.
पढ़ें: अगस्त में बैंक कर्मियों की बल्ले-बल्ले, आधे महीने रहेगी छुट्टी, हॉलिडे लिस्ट पर एक नजर
जेब होगी ढीली: अब हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज लेगा यह बैंक, जानें नए नियम
अब फ्री नहीं रहेगा UPI पेमेंट, RBI गवर्नर ने इशारों-इशारों में दिया बड़ा संकेत