Homeउत्तराखण्ड न्यूजसेलाकुई परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, घंटों बाद 12 दमकल की...

सेलाकुई परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, घंटों बाद 12 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

[ad_1]

SELAKUI PERFUME FACTORY

सेलाकुई परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भयंकर आग (ETV Bharat)

विकासनगर: देहरादून के इंडस्ट्रीयल एरिया सेलाकुई क्षेत्र में एक परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी आनन फानन में फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद पुलिस के साथ ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

सेलाकुई की जिस परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगी है, उसका नाम जय श्री बालाजी इंडस्ट्रीज है. फैक्ट्री में आग लगने से बड़ी बड़ी आग की लपटें और धुएं का गुबार फैल गया. आग की विशाल लपटें देखकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान आग धीरे-धीरे पड़ोसी इकाइयों तक फैल गई. मौके पर इस बीच अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला है.

सेलाकुई परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भयंकर आग (ETV Bharat)

इस भयावह आग में फैक्ट्री के अंदर शीशे फटने, रसायनों और एलपीजी सिलेंडरों के विस्फोट की डरावनी आवाजें गूंज रही थी. गंभीर स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ दल भी मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्यों में लग गया. जैसे-जैसे आग फैल रही थी, वैसे-वैसे निकटवर्ती फैक्टरियों के कर्मचारी अपना सामान सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगे रहे. आसपास के कई क्षेत्रों से दमकल की दर्जनों वाहन पहुंचे. साथ ही देहरादून ओएनजीसी से पानी का विशाल टैंकर भी मंगवाया गया. आग बुझाने में पूरी जान लगा रही दमकल टीम के कर्मियों के पसीने छूट गए.

इस हादसे में लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि आग भड़कने की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. प्रारंभिक जांच में दमकल अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण बताया है. कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. इस बीच मौके पर स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, एसपी देहात पंकज गैरोला समेत कई थानों का पुलिस बल तैनात रहा.

क्यों होती हैं आग लगने की घटनाएं: आग लगने की घटनाएं स्पार्किंग और शॉर्ट सर्किट की वजह से होती हैं. बड़े बड़े दुकान और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी इस इसकी चपेट में आ जाते हैं. इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए फायर फाइटर की टीम अक्सर लोगों को हिदायतें देती रहती है. इन सबके बावजूद आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है.

आग लगने पर क्या करें क्या ना करें: आग लगने पर शांत रहना चाहिए. इस दौरान घबराना नहीं चाहिए. इसके साथ ही 101 पर कॉल करके आग लगने की सूचना देनी चाहिए. फायर अलार्म अगर सक्रिय है तो उसे बजाये. आग लगने पर लिफ्ट के बजाय सीढ़ीयो का उपयोग करें. धुएं में अगर आप फ़सते हैं तो अपनी नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढक लें. कमरे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो खिड़की दरवाजों को बंद कर गले तो तौलिए चादर से दरवाजे के बीच की जगह को बंद कर दें ताकि धुआं कमरे के अंदर प्रवेश न कर पाए. अगर आप धुएं में गिर जाते हैं तो जमीन पर लेट जाएं. इससे धुंए का असर कम होगा. आग वाले क्षेत्र पर नजर रखने के साथ ही आग बुझाने तक वहीं पर रहे. आग बुझाने के लिए पानी बालू या मिट्टी का प्रयोग करें. घायलों को प्राथमिक उपचार करने के साथ ही उन्हें अस्पताल तक पहुंचाए.

पढ़ें- विकासनगर ढकरानी में कबाड़ के गोदाम में लगी भंयकर आग, मची अफरा तफरी

पढ़ें- 22 सालों में उत्तराखंड में जल गई 545 करोड़ की संपत्ति, 37 हजार से ज्यादा घटनाएं की गई रिकॉर्ड

पढ़ें- आगरा में गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग, 6 माह की मासूम जिंदा जली

एक नजर