झालावाड़ : जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई. इस मामले पर दांगीपुरा थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि जहां घटना हुई उसे कक्षा में 32 बच्चे मौजूद थे. सभी इसके नीचे दब गए थे. टीचर को भी इसमें चोट लगी है, हालांकि उन्हें एडमिट नहीं कराया गया है. घटनाक्रम में 7 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 25 का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो बच्चों की अकलेरा अस्पताल तथा एक बालिका की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में भाई-बहन की भी दर्दनाक मौत हो गई. छोटू लाल के पुत्र कान्हा की अकलेरा व 13 वर्षीय बालिका मीना बाई की जिला अस्पताल में मौत हो गई. पीएम मोदी ने और राष्ट्रपति ने झालावाड़ हादसे पर दुख जताया है.
हादसे में करीब 30 से ज्यादा बच्चे मलबे में दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, बच्चे स्कूल पहुंचने के बाद प्रार्थना के लिए जा रहे थे, तभी स्कूल भवन का एक कमरा अचानक गिर गया. छत गिरने से बच्चे दब गए, जिन्हें ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ की मदद से बाहर निकाला गया. दांगीपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बच्चों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.
स्कूल भवन की छत ढहने से 7 बच्चों की मौत, रेस्क्यू जारी (वीडियो ईटीवी भारत झालावाड़)
7 बच्चों की मौत, कई घायल : सभी घायल छात्रों को मनोहरथाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक मनोहर थाना कैलाश चंद के अनुसार मृतक बच्चों की संख्या 7 पहुंच गई है.
पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल में छत गिरने से मातम (वीडियो ईटीवी भारत झालावाड़)
इसे भी पढ़ें: श्री डूंगरगढ़ में दो कारों में आमने-सामने टक्कर, 5 की मौत, खाटू श्याम से लौटते समय हुआ हादसा
शिक्षा मंत्री बोले होगी उच्च स्तरीय जांच : झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल में हुए दर्दनाक हादसे की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पिपलोदी गांव के स्कूल से दुखद घटना के समाचार प्राप्त हुए हैं. विद्यालय की छत गिरने से कुछ बच्चे के मौके पर ही मौत की खबर मिली है, जबकि कुछ बच्चे घायल हुए हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसे लेकर जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रकार की व्यवस्था की जाए. सभी बच्चों का इलाज सरकारी खर्चे पर हो और किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आए. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी कि वास्तव में ये दुर्घटना क्यों हुई, क्यों छत गिरी?. फिलहाल जिला कलेक्टर मौके पर पहुंच चुके हैं, उनके अलावा प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी और आसपास के सीबीईओ को मौके पर जाने की निर्देश दिए गए हैं कि वो वहां सारी स्थितियों को देखें और जो भी सहायता कर सकते हैं, वह करें.
मनोहरथाना विद्यालय दुर्घटना (फोटो ईटीवी भारत झालावाड़)
राष्ट्रपति ने जताया दुख : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 25, 2025
पीएम ने जताई संवेदना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. पीएमओ इंडिया की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि यह घटना बेहद दुखद और दिल को झकझोर देने वाली है. पीएम मोदी ने इस मुश्किल वक्त में पीड़ित छात्रों और उनके परिवारों के साथ संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.
The mishap at a school in Jhalawar, Rajasthan, is tragic and deeply saddening. My thoughts are with the affected students and their families in this difficult hour. Praying for the speedy recovery of the injured. Authorities are providing all possible assistance to those…
— PMO India (@PMOIndia) July 25, 2025
स्कूल हादसे पर सीएम भजनलाल गंभीर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे को अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि है झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें. इस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और अधिकारियों को घायल बच्चों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं. पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से हादसे की जांच की जाएगी और लापरवाह पर कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. इसके बाद भरतपुर से शिक्षा मंत्री मनोहर थाना के लिए रवाना हो गए.
झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 25, 2025
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भी जताया दुख : राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. राजभवन से जारी बयान में उन्होंने कहा कि इस दुःखद हादसे में जिन बच्चों की जान गई, उनकी पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही, घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं.
राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे जी ने झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द…— Raj Bhavan Rajasthan (@RajBhavanJaipur) July 25, 2025
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जताया दुख : स्पीकर ओम बिरला ने स्कूल छत गिरने की घटना पर सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा कि झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ हादसा बेहद पीड़ादायक है. इस दु:खद दुर्घटना में दिवंगत हुए बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि.
झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ हादसा बेहद पीड़ादायक है।
इस दु:खद दुर्घटना में दिवंगत हुए बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।
घायलों के शीघ्र स्वस्थ…— Om Birla (@ombirlakota) July 25, 2025
गहलोत ने भी किया एक्स पोस्ट : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनोहर थाना स्कूल हादसे को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों और शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं.
झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 25, 2025
झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने की दर्दनाक घटना अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है।
इस हादसे में दिवंगत बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
घायल बच्चों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्य आत्माओं को…
— Dr Prem Chand Bairwa (@DrPremBairwa) July 25, 2025
प्रशासन अलर्ट, जांच के आदेश : घटना के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन ने भवन गिरने के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं. इस बारे में शिक्षा मंत्री दिलावर ने भी एक वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी. प्राथमिक जानकारी में जर्जर भवन और लगातार हो रही बारिश को हादसे का कारण बताया जा रहा है. जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है.