Homeउत्तराखण्ड न्यूजरामनगर के ग्रामीण इलाकों में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन, दहशत में आकर...

रामनगर के ग्रामीण इलाकों में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन, दहशत में आकर रात में लोग दे रहे पहरा

[ad_1]

रामनगर: बीते दो दिन से रामनगर के ग्रामीण इलाकों में रात के समय उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन ने लोगों की नींद उड़ा दी है. खासकर नई बस्ती पुछड़ी गांव के लोग डरे हुए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि अज्ञात लोग ड्रोन से उनके घरों की रेकी कर रहे हैं और रात के समय बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां भी इलाके से गुजर रही हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने रात में जागकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर खुद ही निगरानी शुरू कर दी है.

रात भर जाग कर पहरा दे रहे ग्रामीण: पुछड़ी के ग्रामीणों को आशंका है कि ड्रोन के जरिए बंद घरों और महिलाओं-बच्चों की रेकी की जा रही है. इसके बाद कोई आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. डर के माहौल में ग्रामीण पूरी रात जागकर पहरा दे रहे हैं, ताकि कोई अनहोनी न हो. उनका कहना है कि वो काफी आशंकित हैं कि कोई उन पर भी नजर रख रहा है.

रात में उड़ते संदिग्ध ड्रोन से ग्रामीणों में दहशत (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

क्या बोलीं महिलाएं? नई बस्ती पुछड़ी की एक महिला बताती हैं कि ‘दो रात से ऊपर आसमान में रोशनी करती मशीन दिखती है. बच्चों को लेकर उन्हें बहुत डर लग रहा है. हम खुद जागकर देख रेख कर रहे हैं.‘ एक अन्य महिला ग्रामीण ने बताया कि ‘पहले लगा कोई साधारण बात है, लेकिन दो रात से लगातार ये दिख रहा है, इसलिए अब डर लगने लगा है कि कोई वारदात न हो जाए.

Puchari Villagers Panic Drone Flying

संदिग्ध ड्रोन से ग्रामीणों में दहशत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

पुरुषों का कहना है कि ‘ड्रोन के साथ-साथ रात में कुछ बिना नंबर की गाड़ियां भी गांव से गुजर रही हैं. ऐसे में मामला और भी संदिग्ध लग रहा है.‘ सिर्फ पुछड़ी ही नहीं, बल्कि पीरूमदारा, चोरपानी और मालधन चौड़ इलाके में भी लोगों ने ऐसे ही अनुभव साझा किए हैं. घबराए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने की मांग की है.

“इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया था, लेकिन ड्रोन उड़ने की पुष्टि नहीं हो पाई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रात्रि गश्त बढ़ाई जा रही है. ग्रामीणों से अपील है कि वो किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें.” -अरुण कुमार सैनी, कोतवाल रामनगर-

वहीं, ग्रामीण भी पुलिस से पूरे मामले की जांच कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, रामनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्रोन उड़ाने वाले लोगों की पहचान की कोशिश जारी है. हालांकि, अभी तक किसी तरह की आपराधिक घटना की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें-

एक नजर