नई दिल्ली: आजकल लोन देने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड और आइडेंटिटी चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसमें कुछ लोगों के किसी दूसरे शख्स का PAN कार्ड का इस्तेमाल करके लोन लेना भी शामिल है. ऐसे में आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कहीं आपके PAN कार्ड का इस्तेमाल करके किसी और ने आपके नाम पर लोन तो नहीं ले लिया है.
दरअसल, आपका PAN आपके क्रेडिट रिपोर्ट से जुड़ा होता है और इसके जरिए लिया गया कोई भी लोन चाहे आपकी सहमति से हो या बिना सहमति के, आपकी क्रेडिट रेटिंग पर प्रभाव डालता है. ऐसे में जरूरी है कि आप सतर्क रहें और यह चेक करें के किसी ने आपके PAN पर लोन नहीं ले लिया है.
चलिए अब आपको बताते हैं कि आप कैसे यह पता लगा सकते हैं कि आपके PAN पर किसी ने लोन लिया है या नहीं और अगर ऐसा है तो आपको क्या करना चाहिए.
क्रेडिट रिपोर्ट रेगुलर चेक करें
किसी ने आपके PAN पर कोई लोन लिया गया है या नहीं, इसे देखने के लिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखें. कई क्रेडिट ब्यूरो लोन और क्रेडिट कार्ड आपका रिकॉर्ड रखते हैं. आप उनकी वेबसाइट पर जाकर अपना PAN और मोबाइल नंबर वेरिफाई करके फ्री में क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं. अगर इस रिपोर्ट में किसी अनजान अकाउंट या लोन रिकॉर्ड दिखे तो तुरंत एक्शन लें.
रिपोर्ट में ‘रेड फ्लैग्स’का रखें ध्यान
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में उन लोन या क्रेडिट कार्ड्स की जांच करें, जिनके लिए आपने आवेदन ही नहीं किया था. साथ ही गलत अकाउंट नंबर, अनजान ऋणदाता के नाम, या ऐसी नई ‘हार्ड इन्क्वायरीज’ जिन्हें आपने मंजूरी नहीं दी थी. उनको भी चेक करें. ये इस बात के संकेत हैं कि कोई आपके PAN कार्ड का दुरुपयोग कर रहा है.
रिपोर्ट मे फर्जी लोन मिले तो क्या करें?
अगर आपको कोई अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई ऐसा लोन मिलता है, जिसके लिए आपने आवेदन न किया हो तो तुरंत ऋणदाता और जिस क्रेडिट ब्यूरो ने इसकी रिपोर्ट की है, उसको इसकी जानकारी दें. अधिकांश मामले क्रेडिट ब्यूरो द्वारा ऑनलाइन दर्ज किए जा सकते हैं.
इसले लिए आपको अपनपहचान का प्रमाण, संबंधित लोन के तथ्य और एक हलफनामा देना होगा. इसके अलावा ऐसे अपने PAN के दुरुपयोग के लिए स्थानीय पुलिस के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाएं
PAN के दुरुपयोग को कैसे रोकें?
- अपने PAN कार्ड नंबर अनजान साइटों, ऐप्स या वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड पर शेयर न करें.
- इसे बिना जरूरी काम के किसी को न दें.
- अगर आपका PAN कार्ड खो जाए तो रिप्रिन्ट के लिए आवेदन करें और अगले कुछ महीनों में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करें.
- बैंक अकाउंट्स के लिए स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
- अपने PAN से जुड़े लोन या क्रेडिट ऐप्लीकेशन के लिए SMS/ईमेल नोटिफिकेशन एक्टिवेट करें.
यह भी पढ़ें- एक महीने से भी कम समय में बन जाएगा बर्थ सर्टिफिकेट, चंद स्टेप्स में होगा आवेदन, ऐसे करें अप्लाई