हैदराबाद: Kinetic DX स्कूटर का एक समय में भारतीय बाजार में वर्चस्व था, और इस स्कूटर ने भारतीय ग्राहकों के दिल में जगह बनाई थी. 80 के दशक में Kinetic Motor और Honda की पार्टनरशिप के दौरान Kinetic DX को बाजार में उतारा गया था, जिसे 98cc का टू-स्ट्रोक इंजन दिया गया था. अब करीब 41 साल बाद एक बार फिर कंपनी इस स्कूटर को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है, लेकिन खास बात यह है कि इस बार इसमें मिलने वाला पावरट्रेन इलेक्ट्रिक होने वाला है.
स्कूटर को लेकर जानकारी सामने आई है कि Kinetic Green अपने Kinetic DX Electric को 28 जुलाई, 2025 को लॉन्च कर सकती है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने इसके कुछ टीजर जारी किए हैं. इन टीज़र्स को कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है, जिनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुच झलकियां नजर आ रही हैं.
ये झलकियां कुछ महीने पहले इंटरनेट पर सामने आई पेटेंट तस्वीरों में दिखाई गई तस्वीरों से मिलती-जुलती हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो संभवतः एक फैमिली स्कूटर के तौर पर बाजार में उतारा जाएगा, लॉन्च के बाद बाजार में पहले से मौजूद Bajaj Chetak, TVS iQube, और हाल ही में लॉन्च हुए Hero Vida VX2 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगा.
Kinetic DX Electric स्कूटर का डिजाइन
वैसे तो इसके डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी मिली है, लेकिन इसके सबसे आकर्षक स्टाइलिंग विशेषताओं में से एक इसका इल्यूमिनेटेड लोगो दिया गया है. इनमें हॉरिजॉन्टल हेडलैंप के ऊपर ‘Kinetic’ लिखा हुआ है और ब्लैक कलर के कंट्रास्टिंग पैनल पर फ्रंट एप्रन पर कंपनी का आधिकारिक लोगो दिया गया है.
इसके अलावा, कंपनी ने इसके स्विचगियर का भी टीज़र जारी किया था, जिससे पता चलता है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में असली स्कूटर जैसी ही नकली एग्जॉस्ट साउंड मिल सकता है, जिसके लिए इसमें स्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है. टीजर वीडियो में दिख रहे स्कूटर को रेड कलर में पेंट फिनिश किया गया है, जो इसके उपलब्ध रंगों में से एक होगा.
बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. इसके आकार की बात करें तो इसका साधारण आकार साफ़ तौर पर मूल Kinetic DX की याद दिलाता है. Kinetic Green ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ छोटी-छोटी जानकारियां भी साझा की हैं. कंपनी ने बताया है कि इस स्कूटर में एक TFT डिस्प्ले दिया जाएगा.
Kinetic DX Electric स्कूटर का बैटरी पैक
कंपनी ने पहले यह भी बताया था कि इस स्कूटर के लिए बैटरी विकल्पों के तौर पर 1.8 kWh से 3 kWh तक के बैटरी पैक दिए जा सकते हैं और इसकी अधिकतम गति 80 किमी/घंटा हो सकती है. मैकेनिकल तौर पर देखें तो इस स्कूटर की तस्वीरों में देखा गया कि इसमें एक फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर, सामने की तरफ एक टेलीस्कोपिक फोर्क सेटअप और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया जाएगा.