Homeउत्तराखण्ड न्यूजरुद्रप्रयाग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, मची चीख पुकार

रुद्रप्रयाग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, मची चीख पुकार


रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले से सामने आया है. रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-गढ़ीधार मोटरमार्ग पर एक बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया.

रविवार को शाम साढे़ तीन बजे आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-गढ़ीधार मोटरमार्ग पर गढ़ीधार के पास चोपड़ा की ओर जा रहा एक बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 सीए 2645 खाई में गिरा है. सूचना मिलने पर डीडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के जवान एवं 108 सेवा को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया. बताया गया कि दुर्घटना के वक्त बोलेरो में चालक समेत दो लोग सवार थे. मौके पर पहुंची टीमों ने सड़क मार्ग से तीन सौ मीटर गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया.

बताया गया कि इस घटना में बोलेरो वाहन चालक देवेंद्र सिंह पुत्र सुदामा सिंह उम्र 40 वर्ष ग्राम बनथापला घायल हो गया. संजय सिंह पुत्र मातवर सिंह उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. घायल व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया. जहां से उसे उपचार के लिए भेजा गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के सपुर्द कर दिया गया.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया चोपड़ा-गढ़ीधार मार्ग पर वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही शीघ्र टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. जिसका इलाज करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने पहाड़ी इलालों में देख संभलकर वाहन चलाने की अपील की है. उन्होंने कह इन दिनों मानसून सीजन चल रहा है. ऐसे समय में लैंडस्साइड की घटनाें बढ़ जाती हैं. जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है.

पढे़ं- देवप्रयाग के पास खाई में गिरी श्रद्धालुओं की बाइक, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

एक नजर