Homeउत्तराखण्ड न्यूजअमित शाह बोले, कांग्रेस दूध में नींबू निचोड़ने जैसी राजनीति करती है,...

अमित शाह बोले, कांग्रेस दूध में नींबू निचोड़ने जैसी राजनीति करती है, उत्तराखंड का विकास कोई रोक नहीं सकता


रुद्रपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 19 जुलाई को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे थे. गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की जहां जमकर तारीफ की तो वहीं कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने मंच से कौन-कौन से महत्वपूर्ण बिंदु उठाए, उन्ही पर एक नजर डालते है.

उत्तराखंड से मिलती है नई ऊर्जा: अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब भी वह उत्तराखंड में आते है तो वह यहां से नई ऊर्जा लेकर जाते हैं. चार धामों में देवी देवताओं, माता गंगा और संतों का आशीर्वाद यहां आने से ही मिल जाता है. एक और उत्तराखंड की चोटियों अध्यात्म की ओर ले जाने का काम करती है. वहीं यहां की नदिया आधे भारत को पीने का पानी देने का काम कर रही है. इतना ही नहीं यहां की नदियों के पानी से किसान खेती कर रहा है. प्रकृति और संस्कृति इसका यहां एक अनूठा संगम देखने को मिलता है.

उन्होंने कहा कि वह आज उत्तराखंड के विकास उत्सव के लिए आया हैं. साल 2023 में जब ग्लोबल इन्वेस्ट समिट हुआ था, तब उन्हें बताया गया था कि तीन लाख 56 हजार करोड़ के एमओयू आए है. तब मैंने कहा था कि एमओयू लाने में पराक्रम नहीं है बल्कि एमओयू को धरातल में उतरना पराक्रम है. आज वे सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को शुभकामनाएं देना चाहते है कि उन्होंने एमओयू को धरातल भी उतार कर दिखाया है.

अमित शाह ने कहा कि वह ऐसे राज्य से आते है, जो इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट में बहुत आगे है. उन्हें मालूम है कि मैदानी राज्य में इन्वेस्टमेंट लाना और पहाड़ी राज्य में इन्वेस्टमेंट लाना दोनों में पहाड़ चढ़ने से ज्यादा कठिनाई होती है, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सारी विपदाओं, विपरीत परिस्थितियों और परंपरागत कल्पनाओं को तोड़कर उत्तराखंड में एक लाख करोड़ की इंवेस्टमेंट जमीन पर उतारकर दिखाई, जिससे उत्तराखंड के विकास का खाका आज खींचा गया है.

अटल जी ने बनाया मोदी जी ने संवारा: अमित शाह ने कहा कि जब यहां के लोग अलग उत्तराखंड राज्य की मांग कर रहे थे, तब कांग्रेस ने उत्तराखंड आंदोलनकारियों पर अत्याचार किए थे. उत्तराखंड को बनाने का काम भाजपा सरकार और उस समय के बीजेपी नेता व लोकप्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया, लेकिन बाद में राज्य के विकास के पंडित चर्चा करने लगे थे कि छोटा राज्यों की कल्पना सफल होगी कि नहीं होगी?

अमित शाह ने कहा कि अटल जी ने तीन राज्य उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड बनाए थे. तीनों आज अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ रहे है. उत्तराखंड को अटल जी ने बनवाया था और साल 2014 में मोदी की सरकार बनने के बाद यहां का विकास हुआ है. यानी उत्तराखंड को अटल जी ने बनवाया और पीएम मोदी संवारने का काम कर रहे हैं. आज केंद्र की सरकार हर क्षेत्र में कई रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. अटल जी इस देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर छोड़ कर गए थे और मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को और बड़ा बनाया है. साल 2027 तक भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है.

उत्तराखंड का विकास कोई नहीं रोक सकता: उत्तराखंड के बिना विकसित भारत का सपना पूरा नहीं होगा: अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिना विकसित उत्तराखंड के विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है. वैसे जिस राज्य में एक शक्तिपीठ, चार धाम, पंच केदार जैसे कई धार्मिक स्थल हो उसके विकास को कोई नहीं रोक सकता है.

अमित शाह ने कहा कि अभी कुछ काम बाकी है, जिस दिन ये हो जाएगा उस दिन 12 महीने उत्तराखंड में पर्यटकों का तांता लगा रहेगा. धार्मिक स्थलों में रोप-वे का काम होने के बाद विश्व से पर्यटकों को खींचने का काम करेगा. सड़कों को देश की राजधानी के साथ जोड़ा जा रहा है.
उत्तराखंड के विकास का आधार बनेगा चार बिंदु: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड के विकास का आधार आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक उपचार और जैविक खेती उत्तराखंड के विकास का आधार बनेंगे. यहां परम्परा के साथ वातावरण और जनता की श्रद्धा भी है. इन चारों क्षेत्र में कई गुना ज्यादा इन्वेस्टमेंट और टूरिस्टों को लाने की संभावना बड़ी है.

कांग्रेस पर कसा तंज: निवेश उत्सव कार्यक्रम में रुद्रपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग किसी अच्छे काम में उसी तरह की हरकत करते है जैसे कोई दूध में नींबू निचोड़ देते है. इसी तरह की राजनीति करने के आदि है. आज सुबह-सुबह कांग्रेस के लोग ट्वीट में बोल रहे थे कि उत्तराखंड को क्या मिला ये बोल कर जाना.

कांग्रेस के ट्वीट पर अमित शाह ने दिया जवाब:

भारत सरकार ने उत्तराखंड को क्या दिया इसका हिसाब देता हूं, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में क्या दिया इसका हिसाब भी दे दो. हालांकि वो वह (कांग्रेस) नहीं देंगे, इसलिए वो दोनों हिसाब दे देते है. कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में उत्तराखंड को 53 हजार करोड़ दिया था, लेकिन मोदी सरकार ने 10 साल में उत्तराखंड को एक लाख 86 हजार करोड़ रुपए दिया है. इसके अलावा 31 हजार करोड़ सड़कों के लिए, 40 हजार करोड़ रेलवे के लिए और 100 करोड़ रुपए एयरपोर्ट के लिए दिए जा चुके है. ये सब इकट्ठा किया जाए तो सवा चार गुना ज्यादा पैसा मोदी सरकार ने उत्तराखंड को दिया है.
-अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री-

पढ़ें—

एक नजर