देहरादून: रुद्रपुर उत्तराखंड निवेश उत्सव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा जब उत्तराखंड के लोग अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे तब कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर अत्याचार किये.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा उत्तराखंड को बनाने का काम भाजपा के नेताओं और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया. अमित शाह ने कहा अटल जी ने तीन राज्य बनाए थे. आज तीनों राज्य आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा अटल जी के बनाये राज्यों को अब पीएम मोदी संवार रहे हैं.
उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025’ में देश भर से आए निवेशकों और उद्यमियों से संवाद व उत्तराखंड सरकार के ₹1271 करोड़ के विभिन्न कार्यों का ई-लोकार्पण व शिलान्यास कर रहा हूँ। https://t.co/o42r26T7Fn
— Amit Shah (@AmitShah) July 19, 2025
अमित शाह ने कहा कांग्रेस ने 14 साल में उत्तराखंड को 53 हजार करोड़ रुपये दिए, जबकि हमारी सरकार ने उत्तराखंड को एक लाख 86 हजार करोड़ रुपये दिए. इसके अतिरिक्त 31 हजार रुपये सड़कों के लिए, 40 हजार करोड़ रुपये रेलवे और 100 करोड़ रुपये एयरपोर्ट के लिए दिए हैं.
” अटल जी देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर छोड़कर गए थे और मोदी जी 10 साल में इस अर्थव्यवस्था को चौथे नंबर पर लेकर आए। 2027 में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”: आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी। #UttarakhandNiveshUtsav pic.twitter.com/85IboBWJr3
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) July 19, 2025
अमित शाह ने कहा इस छोटे से राज्य ने इतनी ढेर सारी पॉलिसी बनाई हैं. जिस कारण यहां पर निवेश का माहौल बना है. अमित शाह ने कहा उत्तराखंड के विकास के लिए नीति, उद्योग के प्रति रेड कारपेट बिछाने, पारदर्शिता और बेहतर कानून व्यवस्था की पहल मुख्यमंत्री धामी लेकर आए हैं. उन्होंने कहा अब उत्तराखंड में में वर्षभर, 365 दिन और 24 घंटे पर्यटक आते हैं. अमित शाह ने कहा विकसित उत्तराखंड के बगैर विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है. उन्होंने कहा जब तक छोटे राज्य आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक विकास नहीं हो सकता है, इसलिए केंद्र सरकार ने छोटे राज्यों और पूर्वी राज्यों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है.
” आज यहां पर विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत हुई है। जब प्रदेशवासी उत्तराखण्ड बनाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे तब कांग्रेस ने उत्तराखण्ड के आंदोलनकारियों पर अत्याचार किया। उत्तराखण्ड को बनाने का काम भाजपा के नेताओं और तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने… pic.twitter.com/fL5BE8T76a
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) July 19, 2025
उन्होंने कहा उत्तराखंड में जहां एक ज्योतिर्लिंग, तीन शक्ति पीठ, चार धाम, पंच प्रयाग, पंच केदार और सप्त बदरी विराजमान हैं, उसके विकास को कोई नहीं रोक सकता है. इतना ही नहीं अमित शाह ने कहा आने वाले समय में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक उपचार और जैविक खेती प्रदेश के विकास का आधार बनने वाले हैं. यहां परंपरा, वातावरण और श्रद्धा भी है. यहां इन क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं.
बता दें उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025’ में देश भर से आए निवेशकों और उद्यमियों से संवाद व उत्तराखंड सरकार के ₹1271 करोड़ के विभिन्न कार्यों का ई-लोकार्पण व शिलान्यास किया गया.
पढे़ं- उत्तराखंड निवेश उत्सव का अमित शाह ने किया शुभारंभ, विकास योजनाओं की दी सौगात, एक क्लिक में पढ़ें
पढे़ं- उत्तराखंड के सीएम ने अमित शाह को बताया आधुनिक भारत का लौह पुरुष