Homeउत्तराखण्ड न्यूजरुद्रपुर में कांग्रेस की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, मुस्लिम पार्षद के...

रुद्रपुर में कांग्रेस की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, मुस्लिम पार्षद के आरोप पर भड़कीं नगर अध्यक्ष


कांग्रेस की हंगामेदार बैठक (Photo- ETV Bharat)

रुद्रपुर: केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर में कांग्रेस 14 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित रैली की तैयारियों में जुटी हुई है. रुद्रपुर मुख्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जुबानी जंग छिड़ गई. बैठक में हंगामा होता देख कार्यकर्ताओं ने जैसे तैसे मामला शांत कराया और बैठक में चर्चा की गई.

रुद्रपुर बैठक में कांग्रेसियों में जुबानी जंग: कांग्रेसियों की आपसी कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है. चाहे किसी कार्यक्रम की तैयारी हो, उसमें कोई न कोई विवाद आ ही जाता है. अभी हरक सिंह रावत के विवादित बयान का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रुद्रपुर में पार्टी नेताओं के बीच अलग ही जुबानी जंग हो गई.

कांग्रेस की बैठक में हंगामा (Video- ETV Bharat)

पार्टी की दिल्ली रैली की तैयारी को लेकर थी बैठक: दरअसल 14 दिसंबर को कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में एकजुट होने जा रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है. इसी सिलसिले में मंगलवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों की बैठक भी ली. उधम सिंह नगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है.

Chaos at Congress meeting

रुद्रपुर में कांग्रेस ने दिल्ली रैली की तैयारी के लिए बैठक की (Photo- ETV Bharat)

पार्षद परवेज ने लगा दी आरोपों की झड़ी: मंगलवार को रुद्रपुर के सिटी क्लब में हुई कांग्रेस की बैठक हंगामेदार रही. कांग्रेस के पार्षद परवेज ने संगठन के पदाधिकारियों पर ही सवाल खड़ा कर दिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि-

Chaos at Congress meeting

बैठक में पार्षद परवेज ने संगठन पर तमाम आरोप जड़ दिए (Photo- ETV Bharat)

जब प्रशासन द्वारा खेड़ा में कार्रवाई की गई, तो संगठन के एक भी पदाधिकारी द्वारा कोई बयान भी नहीं दिया गया. संगठन मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक समझता है. उनका कोई भी काम नहीं करता है.
-परवेज, कांग्रेस पार्षद-

पार्षद परवेज के आरोपों पर भड़कीं नगर अध्यक्ष ममता रानी: इसी बीच कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष ममता रानी भी मैदान में कूद गईं. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला आक्रामक अंदाज में चलता रहा. नगर अध्यक्ष ममता रानी ने खुद ही सवाल खड़ा करते हुए कहा कि-

Chaos at Congress meeting

खुद पर आरोप लगते देख कांग्रेस नगर अध्यक्ष ममता रानी भी भड़क गईं (Photo- ETV Bharat)

जब मुझे संगठन ने शहर की जिम्मेदारी सौंपी, तब मेरे साथ कोई भी खड़ा नहीं था. सभी पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फोन कर साथ देने को कहा, लेकिन मेरे साथ आज भी कोई खड़ा नहीं है. यहां तक कि किसी ने मुझे चाय के लिए भी नहीं पूछा.
-ममता रानी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष-

कार्यकर्ताओं ने शांत कराया हंगामा: बैठक में हंगामा होता देख कार्यकर्ताओं द्वारा मामले को जैसे तैसे शांत कराया गया. इसके बाद रैली को लेकर चर्चा की गई. बैठक में पहुंचे किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि-

दोनों लोगों का दर्द सामने आया है. परवेज ने संगठन के साथ नहीं देने पर नाराजगी जताई है. नगर अध्यक्ष ने भी अपनी बात रखी है. लेकिन आगामी 14 दिसम्बर को जनपद के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व बड़ी संख्या में दिल्ली रैली में पहुंचेंगे.
-तिलक राज बेहड़, कांग्रेस विधायक-

ये भी पढ़ें: कुमारी शैलजा ने दिल्ली में ली उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक, संगठन की मजबूती समेत इस मुद्दे पर हुई चर्चा

एक नजर