Homeउत्तराखण्ड न्यूजब्रांडेड कंपनियों के रैपर में सप्लाई की 1 करोड़ से अधिक नकली...

ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में सप्लाई की 1 करोड़ से अधिक नकली टैबलेट, फैक्ट्री का मालिक अरेस्ट


देहरादून: ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. अब तक नकली दवाइयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के सरगना सहित 04 सदस्यों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है.

ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाई बनाने वाला फैक्ट्री मालिक पकड़ा गया: पकड़े गए आरोपी के गिरोह द्वारा नकली दवाइयों को ब्रांडेड मेडिसन कंपनियों के रैपर में पैक कर उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया जाता था. साथ ही आरोपी का संगठित अपराध में शामिल होना पाया गया है. बता दें कि 01 जून को कई प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के रैपर के नकली आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड भारी मात्रा में बरामद हुए थे. इनके साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया था. उसके साथ ही एसटीएफ ने नवीन बंसल और आदित्य काला को गिरफ्तार किया था.

डेढ़ महीने से फरार चल रहा था फैक्ट्री मालिक: घटना के बाद फैक्ट्री मालिक देवी दयाल गुप्ता फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी नवीन बंसल ने पूछताछ में बताया था कि वह सहसपुर क्षेत्र में स्थित एक लैब और अन्य फैक्ट्री से नकली दवाइयां तैयार करवाता था. इन दवाइयों को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से हरियाणा और राजस्थान आदि स्थानों में भिजवाता था. जिसके बाद एसटीएफ टीम ने आज कम्पनी के मालिक आरोपी देवी दयाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है.

1 करोड़ से अधिक टैबलेट और 2 लाख कैप्सूल कर चुके थे सप्लाई: एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया है कि-

देवी दयाल गुप्ता, नवीन बंसल को भारी मात्रा में नकली दवाइयां अपनी फैक्ट्री और एक लैब से बनवाकर देता था. आरोपी ने साल 2021 से साल 2025 तक लगभग 1 करोड़ 42 लाख 30 हजार टैबलेट्स और लगभग 2 लाख कैप्सूल नवीन बंसल को अवैध तरीके से तैयार कर दिए हैं. यह सभी दवाइयां ब्रांडेड मेडिसन कंपनियों के रैपर में पैक कर नवीन बंसल उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में सप्लाई करता था. साथ ही आरोपी का संगठित अपराध में शामिल होना पाया गया है.
-नवनीत भुल्लर, एसएसपी, एसटीएफ-

ये भी पढ़ें:

एक नजर