नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के स्कूलों को आज फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक स्कूल में बम का धमकी भरा मेल मिला है. वहीं मेल की सूचना मिलते की फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. यहां तलाशी अभियान जारी है. इसके अलावा दिल्ली के ही रोहिणी सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल में भी एक धमकी भरा मेल आया है. इसकी सूचना मिलते ही दमकल और बॉम स्कॉड की टीम मौके पर पहुंच गई है. स्कूल में तलाशी अभियान जारी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि द्वारका के मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल और रोहिणी के द सॉवरेन स्कूल सहित 20 से अधिक स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी मिली है. दिल्ली में लगातार बीते सोमवार से आज चौथे दिन तक दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में भी में भी लिया है. बम से उड़ने की धमकी के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया है.सभी स्कूलों को खाली करवाया गया है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक कहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
दिल्ली में बम की धमकी (ETV Bharat)
पुलिस के मुताबिक, एक ही ईमेल कई स्कूलों की आईडी पर लिखा गया है. फिलहाल, पुलिस ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगा रही है. ऐतिहातन के तौर पर कई पेरेंट्स को स्कूल संचालक की तरफ से व्हाट्सएप के जरिए सूचना दी गई है. मौके पर सुरक्षा एजेंसी पहुंचकर जांच में जुट गई हैं.
#WATCH दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने बताया कि द्वारका के मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल और रोहिणी के द सॉवरेन स्कूल सहित 20 से अधिक स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी मिली। pic.twitter.com/dPoxwI1DCX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
वहीं, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं और इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, “आज 20 से ज़्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं! सोचिए बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को कितना सदमा झेलना पड़ रहा होगा.”
More than 20 schools have received bomb threats today! Think of the trauma that children, parents and teachers would be going through.
BJP controls all 4-engines of governance in Delhi, and is yet not able to provide any safety or security to our children! Shocking! https://t.co/KocxosCwph
— Atishi (@AtishiAAP) July 18, 2025
“भाजपा दिल्ली में शासन के चारों इंजनों को नियंत्रित करती है, और फिर भी हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है! यह चौंकाने वाला है.”
दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम की धमकी मिली है; जांच जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद है: दिल्ली अग्निशमन सेवा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
अब तक, द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, रोहिणी स्थित गुरु नानक पब्लिक सॉवरेन स्कूल, द्वारका स्थित जीडी गोयनका स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड स्कूल और रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: