दिल्ली के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत (ETV Bharat)
नई दिल्ली: गोवा के नाइटक्लब में हुआ अग्निकांड कई लोगों के लिए काल बन गया. हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दिल्ली के एक ही परिवार के 4 लोग भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इस परिवार की यह पहली गोवा ट्रिप थी, जो आखिरी ट्रिप बनकर रह गई. दिल्ली के चार लोग सरोज जोशी, अनीता जोशी, कमला जोशी और विनोद कुमार की इस घटना में मौत हो गई, जिनकी पहचान उनकी रिश्तेदार भावना जोशी ने की.
मृतकों में अनीता की उम्र 41 साल, कमला जोशी उम्र की 42 साल और सरोज जोशी की उम्र 39 साल और विनोद कुमार की उम्र 43 साल बताई जा रही है. भावना जोशी गोवा नाइट क्लब पहुंचे इस परिवार में इकलौती हैं, जो हादसे में जिंदा बची हैं. पत्नी को बचाने के बाद तीन सालियों को निकालने के लिए अंदर गए विनोद जोशी उनके साथ ही अग्निकांड का शिकार हो गए. घटना के बाद दिल्ली के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
दिल्ली के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, (ETV Bharat)
आज लाए जाएंगे शव: घटना के बाद परिवार के पास पड़ोसी व रिश्तेदार संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं. पड़ोसियों ने बताया कि सोमवार शाम तक शव को पूर्वी दिल्ली कजूरी खास दिल्ली लाया जाएगा. जिसके बाद दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मृतक विनोद के बड़े भाई और परिवार के अन्य सदस्य शवों को लेने के लिए कल ही गोवा निकल गए थे. कानूनी कार्रवाई के बाद वे शवों को लेकर दिल्ली पहुंचेंगे.
ऐसे हुआ हादसा: एक पड़ोसी ने बताया कि घटना वाली रात परिवार खाना खाने के लिए क्लब गया था. वे निकलने ही वाले थे, लेकिन उनकी एक बहन अंदर फंस गई थी. बहनें अपनी बहन को बचाने के लिए अंदर भागीं, उनके पीछे विनोद भी गए. दुख की बात है कि सभी की मौत हो गई. मृतक विनोद के दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं. प्रशासन की लापरवाही की वजह से मासूम और निर्दोष लोगों की जान चली जाती है.
यह भी पढ़ें-
गोवा नाइट क्लब हादसा: फरार मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, दिल्ली से एक गिरफ्तार
गोवा क्लब अग्निकांड: चीफ जनरल मैनेजर समेत 4 कर्मचारी गिरफ्तार, मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देगी सरकार
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में उत्तराखंड के पांच लोगों की हुई मौत, धामी ने सीएम सावंत से फोन पर ली जानकारी

