HomeतकनीकVivo X200 FE 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP टेलीफोटो कैमरा, 6500mAh...

Vivo X200 FE 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP टेलीफोटो कैमरा, 6500mAh बैटरी और Circle to Search फीचर


हैदराबाद: वीवो ने आज यानी 14 जुलाई 2025 को भारत में दो फोन्स लॉन्च किए हैं, जिनके नाम Vivo X Fold5 और Vivo X200 FE 5G है. Vivo X Fold5 के लिए हमने अलग से एक आर्टिकल लिखा है, उसे आप इस लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं. इस आर्टिकल में हम Vivo X200 FE 5G के बारे में बताने जा रहे हैं. वीवो के इस फोन की चर्चा भी काफी दिनों से हो रही है. इस फोन में कंपनी ने कॉम्पैक्ट फ्लैट डिस्प्ले, हल्का वजन, प्रीमियम लुक वाला डिजाइन समेत कई खास फीचर्स दिए हैं. आइए हम आपको इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं.

Vivo X200 FE 5G Specifications

इस फोन में 6.31 इंच की कॉम्पैक्ट फ्लैट स्क्रीन दी गई है, जो 1.5K रिजोल्यूशन, 5000 निट्स लोकल ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग, P3 कलर गैमट, 1.07 बिलियन रंग के साथ ZEISS Master Color Display के साथ आता है. इस फोन में प्रोटेक्शन IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जो -20°C ठंड में काम कर सकता है. इस फोन की स्क्रीन Schott Xensation Core ग्लास और SGS ट्रिपल प्रोटेक्शन के साथ आता है.

इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP ZEISS मेन कैमरा, 50MP ZEISS टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल, 100x डिजिटल लेंस के साथ) जो Sony IMX882 Ultra-Sensitive Sensor के साथ आता है. इसका तीसरा बैक कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है. फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 9300+ (4nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ग्राफिक्स के लिए इसमें 12-कोर Immortalis-G720 GPU दिया गया है.

इसके साथ फोन में कई फोटोग्राफी मोड्स और AI Screen Translation, Smart Call Assistant, AI Captions, Live Text, Circle to Search समेत कई एआई फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन येलो, ग्रे और ब्लू कलर के तीन ऑप्शन्स में आता है.

स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स
डिज़ाइन 6.31 इंच कॉम्पैक्ट फ्लैट स्क्रीन, ZEISS Master Color Display, प्रीमियम लुक के साथ 186g वजन
डिस्प्ले 1.5K रिजोल्यूशन, 5000 निट्स लोकल ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग, P3 कलर गैमट, 1.07 बिलियन रंग
प्रोटेक्शन IP68 और IP69 रेटिंग, -20°C ठंड में कार्य करने की क्षमता, Schott Xensation Core ग्लास, SGS ट्रिपल प्रोटेक्शन
बैटरी और चार्जिंग 6500mAh बैटरी, 90W FlashCharge, बेहतर एंड्योरेंस और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस
बैक कैमरा 50MP ZEISS मेन कैमरा, 50MP ZEISS टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल, 100x डिजिटल), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
फ्रंट कैमरा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है
फोटोग्राफी मोड्स Street Photography Mode, ZEISS Multifocal Portrait (23mm, 35mm, 50mm, 85mm, 100mm), ZEISS Style Portrait
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300+ (4nm), 3.4GHz सुपर कोर, 12-कोर Immortalis-G720 GPU, मोबाइल रे ट्रेसिंग सपोर्ट
एआई फीचर्स AI Screen Translation, Smart Call Assistant, AI Captions, Live Text
सॉफ्टवेयर और UI Funtouch OS, प्रायोरिटी शेड्यूलिंग, कस्टम आइकन, ड्यूल क्लॉक, ग्लाइडिंग इंटरफेस डिजाइन
गूगल इंटीग्रेशन Circle to Search with Google, Gemini App प्री-इंस्टॉल, Gemini Live और स्क्रीन शेयरिंग सपोर्ट
कलर ऑप्शंस Amber Yellow, Luxe Grey, Frost Blue

इस फोन की कीमत

इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 59,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री 23 जुलाई 2025 से वीडियो इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेन रिटेल आउटलेट्स पर होंगे. इस फोन के साथ यूज़र्स को कई खास लॉन्च ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिनकी डिटेल्स नीचे टेबल में मेंशन की गई है.

कैटेगिरी डिटेल्स
पहला वेरिएंट और कीमत 12GB + 256GB: ₹54,999
दूसरा वेरिएंट और कीमत 16GB + 512GB: ₹59,999
उपलब्धता 23 जुलाई 2025 से
कहां से खरीदें Flipkart, vivo इंडिया ई-स्टोर, और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स
EMI ऑफर ₹3055/माह से शुरू, 18 महीने की नो-कॉस्ट EMI, Zero Down Payment
बैंक ऑफर चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट कैशबैक (SBI, HDFC, IDFC First, DBS, HSBC, Yes Bank)
एक्सचेंज और वारंटी 10% V-Upgrade एक्सचेंज बोनस + 1 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी
सुरक्षा योजना V-Shield पर 70% डिस्काउंट, और 70% तक का कैशबैक
बंडल डील vivo TWS 3e मात्र ₹1499 में उपलब्ध

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 7 हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा के साथ आया सैमसंग का मुड़ने वाला नया फोन

एक नजर