Homeउत्तराखण्ड न्यूजहल्द्वानी में खाकी वर्दी में रील्स बनाना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस...

हल्द्वानी में खाकी वर्दी में रील्स बनाना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन


हल्द्वानी: मार्केट से पुलिस की वर्दी खरीद कर सोशल मीडिया में लाइक और कमेंट के लिए रील्स बनाना युवकों को भारी पड़ा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो युवकों को हिरासत में लेते हुए कानूनी कार्रवाई की. साथ ही पुलिस ने माफीनामा के बाद दोनों को छोड़ा.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे सभी वीडियो पर लगातार निगरानी व गंभीरता से संज्ञान लिया जा रहा है. पुलिस की छवि को धूमिल करने या वर्दी का दुरुपयोग कर जनता में भ्रम फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. विगत दिनों इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उत्तराखंड पुलिस के निरीक्षक की वर्दी पहनकर युवक वीडियो बनाते नजर आए. वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित होने के बाद तत्काल संज्ञान लिया गया और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, कोतवाली हल्द्वानी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों की पहचान हल्द्वानी मुखानी निवासी दिनेश और दिव्यांश के रूप में की गई. दोनों युवकों को तलब कर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वर्दी उन्होंने स्थानीय बाजार से खरीदी थी. युवकों से तत्काल वीडियो सोशल मीडिया से हटाया गया. उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना जमा कराया गया. दोनों युवकों द्वारा माफी मांगी गई एवं भविष्य में इस प्रकार की हरकत न दोहराने का लिखित आश्वासन भी दिया गया. साथ ही, पुलिस वर्दी का सम्मान बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई. एसएसपी ने कहा कि पुलिस की वर्दी मर्यादा, अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है. वर्दी का मजाक उड़ाना या उसका अनुचित उपयोग ना केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज में भ्रम फैलाने वाला कृत्य है. इस प्रकार की हरकतों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पढ़ें-REEL बनाने भागीरथी में उतरी महिला, तेज बहाव में बही, ‘मम्मी-मम्मी’ चीखती रही बेटी

एक नजर