देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया तो शनिवार को इसका असर भी दिखाई दिया. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई पर्वतीय क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. इस बारिश से उमस का सामना कर रहे मैदानी जिले के लोगों को बारिश से बड़ी राहत मिली है.
देहरादून में सुबह धूप खिलने के बाद दिन में तेज बारिश ने मौसम को बदल दिया. सुबह के समय गर्मी महसूस कर रहे लोगों को दिन तक बारिश आने के चलते राहत मिल गई. शहर में काफी तेज बारिश हुई. जिसके कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. लोगों ने भी सड़क पर आने से बचने की कोशिश की. उधर बारिश के कारण देहरादून में करीब 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान कम हो गया. जिसके चलते गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली.
देहरादून में बारिश (ETV BHARAT)
मौसम विभाग ने पहले ही यह भविष्यवाणी की थी कि राजधानी देहरादून समेत पांच जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया था. इन जिलों में देहरादून के अलावा रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिला शामिल रहा. मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के लिए तेज हवाएं चलने से जुड़ा अलर्ट भी जारी किया है.
उत्तराखंड में मानसून पहले ही पहुंच चुका है. ऐसे में लगातार तमाम जिलों में मानसून का असर भी देखने को मिल रहा है. उधर आने वाले 24 घंटे में भी कुछ जगहों पर बारिश के इसी तरह बरकरार रहने की बात कही जा रही है. इस तरह मुख्य रूप से बारिश से प्रभावित होने की संभावना वाले जिलों में जिला प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया. लोक निर्माण विभाग ने भी राज्य में ऐसे क्षेत्रों पर विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश दिए हैं, जहां पर भूस्खलन की संभावना होती है. ऐसी मार्गों के बाधित होने की स्थिति में फौरन उन्हें खोलने के लिए कहा गया है.
पढे़ं- उत्तराखंड में मानसून के जख्म, 21 लोगों की मौत, 9 लापता, 133 मकान क्षतिग्रस्त, जानिए पूरा अपडेट
पढे़ं- 3 साल बाद भी नहीं भरे आपदा के जख्म! मौत को दावत देती सड़कें, मालदेवता का पुल खोल रहा दावों की पोल
पढे़ं- उत्तराखंड के इन 4 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, देखें मौसम विभाग की चेतावनी