Homeउत्तराखण्ड न्यूजक्रिकेट का गढ़ बनेगा उत्तराखंड! BCCI देहरादून में तैयार कर रहा इंटरनेशनल...

क्रिकेट का गढ़ बनेगा उत्तराखंड! BCCI देहरादून में तैयार कर रहा इंटरनेशनल स्टेडियम, जानिये इसकी खासियत


देहरादून: बीसीसीआई उत्तराखंड में अपना क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा है. जिसको लेकर पिच क्यूरेटर के साथ उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने जमीन फाइनल कर दी है. देहरादून के दुधली गांव में क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि का चयन किया गया है. बताया जा रहा है कि अगले एक साल में यहां पर एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा.

खेलों के क्षेत्र में उत्तराखंड लगातार नए आयाम स्थापित करते जा रहा है. क्रिकेट के क्षेत्र में भी पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. बात चाहे उत्तराखंड की टीमों के लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन की हो, उत्तराखंड की क्रिकेटरों के सिलेक्शन की हो या फिर बीते साल उत्तराखंड में हुए भव्य उत्तराखंड प्रीमियर लीग की हो, हर कदम पर उत्तराखंड कमाल कर हा है. इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के देहरादून में बीसीसीआई अपना इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा है. जिसको लेकर इन दिनों तैयारियां तेज हैं. बीसीसीआई अगले एक साल में देहरादून में 30 हजार सीटिंग कैपेसिटी वाला स्टेडियम बनाकर तैयार करेगी.

देहरादून में बीसीसीआई तैयार करेगा क्रिकेट स्टेडियम (ETV BHARAT)

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी महिम वर्मा ने बताया हाल ही में बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने देहरादून के दुधली गांव में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयनित की गई तकरीबन 50 बीघा जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने यहां स्टेडियम बनाने की तमाम तैयारियां का जायजा लिया.

देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (ETV BHARAT)

उन्होंने बताया बीसीसीआई और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन मिलकर देहरादून के दुधली गांव में शहर का तीसरा इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा है. जिसके लिए 50 बीघा भूमि का चयन किया गया है.

DEHRADUN BCCI CRICKET STADIUM

कैसा बनेगा देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (ETV BHARAT)

देहरादून में इससे पहले अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम और राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है, लेकिन उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन अब खुद का एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा है. जिसकी सीटिंग कैपेसिटी 30000 के रहने वाली है. इस स्टेडियम को अगले एक साल के भीतर तैयार कर दिया जाएगा.

महिम वर्मा, सेक्रेटरी,उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी महिम वर्मा ने कहा संगठन का अपना एक स्टेडियम होना बेहद जरूरी है. अगर ग्राउंड मिल जाता तो आज आईपीएल यहां हो सकते हैं. इंटरनेशनल मैच भी देहरादून में करवाये जा सकते हैं. उन्होंने कहा देहरादून में मौजूद उत्तराखंड खेल विभाग के पास एक अच्छा खासा क्रिकेट स्टेडियम है लेकिन उनकी भी कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, जिसकी वजह से उसका उपयोग बीसीसीआई नहीं कर पा रही है.

DEHRADUN BCCI CRICKET STADIUM

देहरादून में क्रिकेट स्टेडियम (ETV BHARAT)

हमारा टारगेट है कि हमें अगले सीजन में उन्हें कुछ मैच मिल जाये. अब तक हमें केवल जूनियर लेवल के वूमेंस मैच मिल पाते हैं. ग्राउंड तैयार होने के बाद हम उम्मीद कर सकते हैं कि हमें शाहिद मुश्ताक अली, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट प्रदेश को मिल पाएंगे. जिसके लिए शहर में 3 ग्राउंड उपलब्ध रहेंगे. जिसमें अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और तीसरा बीसीसीआई का अपना क्रिकेट स्टेडियम होगा

.महिम वर्मा, सेक्रेटरी,उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन

CAU सेक्रेटरी महिम वर्मा ने बताया बीसीसीआई पिच क्यूरेटर जल्दी ही अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप देंगे. इसके बाद बीसीसीआई के वेंडर और आर्किटेक्ट देहरादून विजिट करेंगे. जिसके बाद क्रिकेट स्टेडियम का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा. पहले फेज में ग्राउंड और ड्रेसिंग रूम तैयार किए जाएंगे. उसके बाद अगले फेज में क्लब हाउस और अतिरिक्त कार्य किए जाएंगे.

DEHRADUN BCCI CRICKET STADIUM

क्रिकेट का गढ़ बनेगा उत्तराखंड! (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा एक क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने में ढाई से 3 करोड़ रुपए लगते हैं. बीसीसीआई और क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड कितना पैसा खर्च कर रही है तो कोशिश या रहेगी की इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का मैदान तैयार किया जाए. उन्होंने कहा 30 हजार सिटिंग का मैदान तैयार करने का टारगेट है. इसके लिए 50 बीघा भूमि का चयन किया गया है.

पढे़ं- देहरादून क्रिकेट स्टेडियम ड्रेसिंग रूम की हालत बदतर, कैसे रहेंगे UPL के खिलाड़ी? जानिए क्या कहते हैं जिम्मेदार – Cricket Stadium Dressing Room

पढे़ं उत्तराखंड सरकार संभालेगी देहरादून क्रिकेट स्टेडियम का जिम्मा, जानिये वजह

पढे़ं- देहरादून के जबरा फैन हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीईओ रमन रहेजा, स्टेडियम की भी जमकर की तारीफ

पढे़ं- ईटीवी भारत की खबर के बाद देहरादून क्रिकेट स्टेडियम का रिनोवेशन शुरू, मैदान में फिर लौटेगी रौनक

एक नजर