गुरुग्राम/चरखी दादरी: राधिका यादव हत्याकांड में एक दिन की रिमांड पूरी होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी दीपक यादव को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.
महाबीर फोगाट ने की सख्त कार्रवाई की मांग: राधिका यादव हत्याकांड में द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि राधिका के पिता ने जो बेटी के साथ किया, वो निंदनीय अपराध है. उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अगर कोई परेशानी थी, तो माता-पिता को बेटी समझाना चाहिए था. बेटियों को बेटों की तरह पूरा मान-सम्मान देना चाहिए. मेरी बेटियों ने संस्कार अनुसार देश के लिए मेडल जीते. मैंने बेटियों को फ्री हैंड छोड़ दिया था. जिसके बाद उन्होंने कुश्ती में प्रतिभा दिखाई और कैरियर बना लिया. अगर बेटों की तरह बेटियों को आजादी दी जाए, तो समाज में इज्जत भी मिली है. सरकार बेटियों को बचाने व पढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
महाबीर फोगाट बोले- आरोपी को कड़ी सजा मिले (Etv Bharat)
राधिका के पूर्व कोच ने क्या कहा? राधिका यादव के पूर्व कोच अंकित यादव ने कहा “ये साफ था कि राधिका के पिता चाहते थे कि वो एक टेनिस खिलाड़ी बने. उसने जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया. वो हमेशा अपने पिता के साथ आती थी और उन्हीं के साथ जाती थी. मैंने कभी राधिका को किसी और के साथ जाते नहीं देखा. वो अपने पिता के साथ ही आती और जाती थी.” बता दें कि राधिका यादव ने कोविड के टाइम में अंकित पटेल से गुरुग्राम में ही टेनिस की ट्रेनिंग ली थी.
#WATCH | Gurugram | Ankit Patel, at whose facility in Gurugram, Radhika Yadav played tennis years ago, says,” it was clear that radhika’s father wanted her to be a tennis player. she performed well at junior level…he always used to pick her up and drop her off.” pic.twitter.com/s4KR4FNyEM
— ANI (@ANI) July 12, 2025
क्या है पूरा मामला? FIR के मुताबिक 10 जुलाई 2025 की सुबह करीब 10:30 बजे राधिका सुबह किचन में काम कर रही थी. पीछे से उनके पिता दीपक यादव ने उस पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस पूछताछ में राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने बताया कि राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थी. जिसे वो बंद करवाना चाहते थे, क्योंकि लोग उसे ताना देने थे कि वो अपनी बेटी की कमाई खा रहा था.
इसी बात से परेशान होकर अपनी बेटी को टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने मना कर दिया. जिसके बाद दोनों में बहस हुई. इसी बात को लेकर दीपक यादव ने अपनी बेटी और टेनिस प्लेयर राधिया यादव की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने राधिका यादव के पिता 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें- राधिका का आखिरी मैसेज, लिखा- मैं कल आऊंगी, टेनिस अकादमी के स्टाफ ने किया बड़ा खुलासा – GURUGRAM TENNIS PLAYER MURDER CASE
ये भी पढ़ें- टेनिस प्लेयर राधिका हत्याकांड में चर्चा में आए सिंगर इनामुल हक का बड़ा बयान, कहा -हर जांच के लिए हैं तैयार – INAAMUL HAQUE ON RADHIKA YADAV