Homeबिजनेसआधार कार्ड हो गया डिएक्टिवेट, ना हो परेशान, एक क्लिक में जानें...

आधार कार्ड हो गया डिएक्टिवेट, ना हो परेशान, एक क्लिक में जानें कैसे होगा दोबारा एक्टिवेट


हैदराबाद: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेशन को लेकर नया प्रॉसेस शुरू किया है. जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण ने उन केस के लिए दोबारा से रिएक्टिवेशन प्रक्रिया शुरू की जिसमें किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर गलती से मृत्यु रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है और उसे डिएक्टिवेट कर दिया गया है.

ऐसा तब होता है जब डेटा में या फिर मृत्यु रजिस्ट्रेशन में कोई गलती हुई हो. ऐसी स्थिति में प्राधिकरण यह मान बैठतै है कि इस आधार कार्ड धारक की मृत्यु हो गई है. ऐसे में आधार कार्ड का दुरुपयोग ना हो सके इस वजह से उस आधार कार्ड को डिएक्टिवेट कर दिया जाता है.

जानें कैसे करें दोबारा आधार कार्ड एक्टिवेट
डिएक्टिवेट आधार कार्ड नंबर को चरणबद्ध तरीके से दोबारा एक्टिवेट कर सकते हैं. आइये जानते हैं.

  1. सबसे पहले उस शख्स को रिक्वेस्ट सबमिट करनी होगी, जिसका आधार कार्ड डिएक्टिवेट हो गया है. इसके लिए रीजनल या स्टेट दफ्तर जाना पड़ेगा. इसके अलावा डाक, मेल से या खुद जाकर रिक्वेस्ट देनी होगी.
  2. इसके बाद नंबर आता है बायोमेट्रिक सबमिट करने का. इसके लिए संबंधित ऑफिस पहले आपकी रिक्वेस्ट को अच्छी तरह से चेक करेगा. उसके बाद उस शख्स को बायोमेट्रिक सबमिट करने के लिए आधार सेंटर बुलाया जाएगा. इस पूरे प्रॉसेस में करीब दो सप्ताह का समय लग जाता है. यह सारी प्रकिया सक्षम अधिकारी की निगरानी में होती है.
  3. इसके बाद करीब एक महीने के भीतर संबंधित कार्यालय उस व्यक्ति को उसकी रिक्वेस्ट के स्टेटस की जानकारी देगा. यह मैसेज के जरिए भी बताया जा सकता है. वहीं, वह शख्स ‘myAadhaar’ पर भी चेक कर सकता है.

आधार कार्ड को दोबारा एक्टिवेट करने के लिए ये जानकारियां महत्वपूर्ण

  1. आधार कार्ड संख्या
  2. शख्स का नाम, जेंडर और डेथ ऑफ बर्थ
  3. एड्रेस, जिला और स्टेट का नाम
  4. शख्स का मोबाइल नंबर और ई-मेल
  5. माता-पिता की आधार संख्या (ये केवल नाबालिगों के लिए)
  6. हस्ताक्षर या फिर अंगूठे का निशान, स्थान और डेट
  7. यह सारी जानकारियां जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार को भी भेजी जाएंगी.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि आधार नंबर को दोबारा से एक्टिवेट करने की सारी जानकारियों की एक कॉपी भारत के रजिस्ट्रार जनरल और आधार कार्ड धारक को भी भेजी जाती है.

पढ़ें: आधार कार्ड अपडेट करना अब नहीं रहा आसान, इन डॉक्यूमेंट्स को किया गया शामिल

एक नजर