हैदराबाद: आजकल मिनटों में समान मंगवाने का ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है. लोग छोटे-मोटे समान भी इंस्टेंट डिलीवरी सर्विस देने वाले ऐप्स या प्लेटफॉर्म्स के जरिए मंगवाने लगे हैं. इस कारण क्विक-कॉमर्स सेगमेंट में कई कंपनियों ने अपना हाथ आज़माना शुरू कर दिया है और अब इस लिस्ट में अमेज़न का नाम भी शामिल हो गया है. अमेज़न ने भी इंस्टेंट डिलिवरी सर्विस शुरू की है, जिसका नाम Amazon Now है. अमेज़न अपनी इस नई क्विक-कॉमर्स सर्विस का ट्रायल पिछले कुछ महीनों से बेंगलुरु में कर रही थी.
पीटीआई से मिली इस ख़बर के मुताबिक, क्विक-कॉमर्स की इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद अमेज़न नाउ, Zomato की Blinkit, Zepto, और Swiggy के प्लेटफॉर्म Instamart को कड़ी टक्कर दे सकता है. आपको बता दें कि भारत में इंस्टेंट डिलीवरी यानी क्विक-कॉमर्स के मामले में ब्लिंकइट, ज़ेप्टो और इंस्टामार्ट का बड़ा नाम है और भारत के ज्यादातर यूज़र्स इन्हीं तीनों प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं.
बेंगलुरु के बाद दिल्ली में सर्विस शुरू
दूसरी तरफ, अमेज़न ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में भारत के सबसे बड़े मार्केट में से एक है, जिसके तहत वो सामान की डिलीवरी 1-2 या 4-5 दिनों में करता है. अगर यूज़र्स के पास अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन होता है, तो उनके लिए डिलीवरी 1-2 दिनों में हो जाती है. अब अमेज़न ने क्विक-कॉमर्स के क्षेत्र में भी हाथ आज़माने का फैसला कर लिया है.
अमेज़न ने बताया कि उन्होंने इस सर्विस को बेंगलुरु में जून के महीने में ही लॉन्च किया था. अब इसे दिल्ली में भी शुरू किया जा रहा है. फिलहाल, इस सर्विस को वेस्ट दिल्ली में शुरू किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे दिल्ली के बाकी क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा.
अमेज़न नाउ शुरुआत में तो 10 मिनट में ग्रॉसरी, स्नैक्स, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, फल, सब्जी और डेली यूज़ में इस्तेमाल किए जाने वाले चीजों की डिलीवरी करेगा. अमेज़न का प्लान दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में इस साल के अंत तक करीब 300 डार्क स्टोर्स को खोलने की है. इस साल के अंत तक भारत में क्विक कॉमर्स की सालाना सेल्स करीब 6 अबर डॉलर्स तक भी हो सकती है. भारत की क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री का डेटा बताते हुए मार्केट रिसर्च फर्म Datum Intelligence ने जानकारी दी है कि भारत के इस क्षेत्र में ब्लिंकिट की हिस्सेदारी करीब 40% है.
यह भी पढ़ें: 10 साल बाद बंद होगा Youtube Trending Page, जानें अब कैसे दिखेगी वायरल वीडियो