HomeतकनीकTriumph Scrambler 400 XC ट्यूबलेस स्पोक व्हील वेरिएंट की कीमत का खुलासा,...

Triumph Scrambler 400 XC ट्यूबलेस स्पोक व्हील वेरिएंट की कीमत का खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स


हैदराबाद: प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph Motorcycle India ने मई 2025 की शुरुआत में अपनी Triumph Scrambler 400 X का एक हाई-स्पेक वेरिएंट Scrambler 400 XC लॉन्च किया था. यह मोटरसाइकिल 2.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेची जा रही है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि Scrambler 400 XC, अपने स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त किट और ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स के साथ पेश की है. इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत में लगभग 27,000 रुपये का अंतर है, जो अलग से खरीदने पर एक ट्यूबलेस स्पोक व्हील की कीमत को भी पूरा नहीं कर पाता.

Triumph Scrambler 400 XC (फोटो – Triumph Motorcycle)

Triumph Motorcycle ने अब इन ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की अलग-अलग कीमतों का खुलासा कर दिया है, और अलग-अलग खरीदने पर ये काफी ज़्यादा हैं. बाइक में आगे के व्हील्स की कीमत 34,876 रुपये रखी गई है, जबकि पीछे वाले व्हील के लिए 36,875 रुपये देने होंगे. इतनी ज्यादा कीमत की वजह यह है कि इन व्हील्स को भारत में आयात किया जाता है.

Triumph Scrambler 400 XC भारत में बनाई जा रही उन कुछ मोटरसाइकिलों में से एक है, जो फ़ैक्ट्री-फ़िटेड ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स का इस्तेमाल करती हैं. भारत में निर्मित अन्य मोटरसाइकिलों में से केवल नई Royal Enfield Himalayan, KTM 390 Adventure और Royal Enfield Goan Classic 350 में ही यह फीचर देखने को मिलता है.

Triumph Scrambler 400 XC

Triumph Scrambler 400 XC (फोटो – Triumph Motorcycle)

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये रिम स्टैंडर्ड Scrambler 400 X के साथ उपलब्ध हैं, लेकिन स्टॉक अलॉय व्हील्स की तुलना में इनका वज़न 1.1 किलोग्राम बढ़ जाता है, साथ ही ये वारंटी के अंतर्गत नहीं आते हैं. Triumph का कहना है कि इन व्हील्स को सीधे बदला जा सकता है, लेकिन इनकी वारंटी कवरेज सीमित है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके द्वारा सिर्फ रिम में सिर्फ निर्माण संबंधी दोषों को ही कवर किया जाता है. मुड़े हुए रिम या खराब होने जैसी क्षति को वारंटी से बाहर रखा गया है, और यही शर्तें इसके स्पोक व्हील्स पर भी लागू होती हैं. बता दें कि Royal Enfield ने हाल ही में आफ्टरमार्केट खरीदारों के लिए अपने ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की कीमतों में इजाफा कर 40,655 रुपये कर दिया है. हालांकि, इस मोटरसाइकिल के साथ खरीदने पर इसकी कीमत 11,000 रुपये रहती है.

एक नजर