Homeतकनीकग्लोबल मार्केट के लिए पेश हुआ Range Rover SV का Black Edition,...

ग्लोबल मार्केट के लिए पेश हुआ Range Rover SV का Black Edition, काले रंग में लग रही शानदार


हैदराबाद: ब्रिटिश प्रीमियम एसयूवी निर्माता Land Rover ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी के टॉप ट्रिम, Range Rover SV के नए Black Edition को बाजार में पेश किया है. इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को डार्क ट्रीटमेंट दिया गया है, जिसके साथ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं.

आपको बता दें कि Range Rover लग्जरी ऑफ-रोडर के Burford और Lansdowne एडिशन भी कुछ विदेशी बाजारों में उपलब्ध हैं, जबकि Ranthambore और Masara वर्जन केवल भारतीय बाजार में बेचे जा रहे हैं. गौरतलब है कि यह Defender Octa और Range Rover Sport SV के Black Edition के वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने के कुछ समय बाद सामने आया है.

Range Rover SV Black Edition का इंटीरियर (फोटो – Land Rover)

Range Rover SV Black Edition में क्या है नया
कंपनी की Range Rover Sport और Defender ब्लैक एडिशन एसयूवी की तरह ही, Range Rover SV में भी नार्विक ग्लॉस ब्लैक पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है. यह ब्रिटिश कार निर्माता के अनुसार, किसी भी Range Rover एसयूवी में अब तक का सबसे डार्क और सबसे स्टील्थ पेंट है. इस एसयूवी में ब्लैक कलर के लोगो, ग्रिल, 23-इंच के अलॉय व्हील और ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं.

Range Rover SV Black Edition का इंटीरियर
इसके इंटीरियर की बात करें तो यहां पर आबनूस लेदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, सीटों के ऊपरी हिस्से में विशिष्ट डाइग्नल सिलाई पैटर्न दिए गए हैं, और गियरशिफ्ट लीवर के लिए ब्लैक बर्च वुड वेनीर और साटन-ब्लैक सिरेमिक फ़िनिश मिलती है. Range Rover ने अपने बॉडी एंड सोल सीट (BASS) और सेंसरी फ्लोर सिस्टम को सभी SV ट्रिम्स में स्टैंडर्ड तौर पर दिया है.

Range Rover SV Black Edition

Range Rover SV Black Edition का रियर प्रोफाइल (फोटो – Land Rover)

इसमें मिलने वाली सीटों और फर्श में लगे ट्रांसड्यूसर का इस्तेमाल करके, वाइब्रेशन पैदा किया जा सकता है, जो ऑडियो के साथ सिंक हो जाता है और पैसेंजर को म्यूजिक का बॉडी पर एक्सपीरिएंस प्रदान करता है. यह Range Rover SV Black Edition 5-सीट स्टैंडर्ड व्हीलबेस और 4/5-सीट लॉन्ग-व्हीलबेस मॉडल के साथ उपलब्ध होगा.

Range Rover SV Black Edition का पावरट्रेन
इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो Range Rover SV में BMW से लिया गया 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह इंजन कार के चारों व्हील्स को 606 bhp की पावर और 750Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. Range Rover SV सिर्फ 4.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ़्तार हासिल कर सकती है.

Range Rover SV Black Edition

Range Rover SV Black Edition का साइड प्रोफाइल (फोटो – Land Rover)

Range Rover SV Black Edition का इंडिया लॉन्च
भारत में Range Rover SV Black Edition के लॉन्च की बात करें तो फिलहाल यहां इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि Land Rover अपनी इस कार के Black Edition का प्रीव्यू UK में 10 से 13 जुलाई तक आयोजित होने वाले गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में Range Rover Sport SV Black के साथ करेगी.

एक नजर