Homeउत्तराखण्ड न्यूजप्रेमी ने पहले पिलाई शादीशुदा प्रेमिका को शराब, फिर झील में दिया...

प्रेमी ने पहले पिलाई शादीशुदा प्रेमिका को शराब, फिर झील में दिया धक्का, भीमताल हत्याकांड का हुआ खुलासा


जालौना: नैनीताल जिले के भीमताल में बीती सात जून को मिली महिला की लाश की गुत्थी यूपी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस मृतक महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अभिषेक है, जिसकी उम्र करीब 32 साल है. अभिषेक ही महिला को अपने साथ उत्तराखंड ले गया था, जहां उसने नैनीताल जिले के भीमताल ने महिला की हत्या कर दी थी. तभी से आरोपी फरार था.

यूपी पुलिस ने आरोपी को जालौन के उरई-सातमील मार्ग से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पुष्पा की शादी साल 2016 में जालौन कोतवाली क्षेत्र के कठोर गांव निवासी ऋषि तिवारी से हुई थी. वह दो बच्चों की मां थी. अभिषेक भी कठोर गांव का ही निवासी है, जो दिल्ली में होटल में नौकरी करता था.

पुष्पा की लाश सात जून को भीमताल झील से मिली थी. (ETV Bharat)

आरोपी का शादीशुदा महिला से चल रहा था अफेयर: आरोप है कि अभिषेक जब भी गांव आता तो बच्चों को पढ़ाने के बहाने पुष्पा से मिलता था. इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए. दो साल से दोनों का अफेयर चल रहा था. 27 मई को पुष्पा अपने पति से अलग होकर दिल्ली पहुंची और वहीं से प्रेमी अभिषेक के साथ भीमताल गई.

प्रेमी अभिषेक के साथ रहना चाहती थी महिला: पुलिस के अनुसार पुष्पा अपने प्रेमी अभिषेक के ही साथ रहना चाहती थी, लेकिन अभिषेक इसके लिए तैयार नहीं था. पुष्पा लगातार अभिषेक पर साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी. ऐसे में अभिषेक ने पुष्पा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

Bhimtal woman murder case

मृतक महिला पुष्पा की फाइल फोटो. (ETV Bharat)

शराब पीलाकर झील में धक्का दिया: पुलिस के अनुसार अभिषेक ने हत्या की साजिश रची और 30 मई को वह पुष्पा को घुमाने के बहाने भीमताल ले गया. होटल में शराब पिलाने के बाद झील किनारे सीढ़ियों पर बैठकर बातचीत की और फिर नशे की हालत में धक्का देकर उसकी जान ले ली. उत्तराखंड पुलिस को पुष्पा का लाश सात जून को भीमताल झील से मिली थी, जिसकी शिनाख्त 9 जून को पुष्पा के पति ऋषि तिवारी ने की थी.

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इसलिए विसरा सुरक्षित कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस को कुछ साक्ष्य उत्तराखंड से भी प्राप्त हुए हैं, जिनके आधार पर विवेचना की जा रही है.

शैलेन्द्र कुमार बाजपेई, सीओ जालौन

पढ़ें—

एक नजर