Homeउत्तराखण्ड न्यूजशिव भक्तों का दूसरा दल कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना, भोले...

शिव भक्तों का दूसरा दल कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना, भोले के जयकारों की बीच आगे बढ़े यात्री


चंपावत: उत्तराखंड में 5 साल बाद शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने के लिए जत्थों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मानसरोवर यात्रियों के पहले जत्थे को जहां खुद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने टनकपुर पहुंचकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किया था तो वहीं बुधवार को मानसरोवर यात्रा के 48 सदस्यीय दूसरे जत्थे को भोलेनाथ के जयकारों के साथ रवाना किया गया.

बता दें कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का 48 सदस्यीय दूसरा जत्था 8 जुलाई की शाम को टनकपुर पहुंच गया था. जिसे 9 जुलाई को कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह से सीएम कैंप कार्यालय चंपावत के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम प्रतिनिधि दीपक रजवार, टीआरसी मैनेजर मनोज कुमार और पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखा अगले पड़ाव के लिए रवाना किया.

दूसरा दल कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना (ETV Bharat)

इससे पहले बीती रात प्रवास के दौरान यात्रियों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों, उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों के साथ आवभगत की गई. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी को वरिष्ट नेत्री मीनाक्षी लेखी भी यात्रियों के दूसरे दल में शामिल रहीं. जो राज्य सरकार और केएमवीएन के आतिथ्य सत्कार व बेहतरीन यात्रा व्यवस्थाओं से अभिभूत नजर आईं.

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए दूसरा दल रवाना (फोटो- ETV Bharat)

भोले नाथ के जयकारों के साथ सभी मानसरोवर यात्रियों को उनके अगले पड़ाव के लिए रवाना किया गया. कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल टनकपुर से रवाना होकर पिथौरागढ़ पहुंचेगा. जहां से वो आगे धारचूला, गूंजी, नाभी ढांग होकर लिपुलेख दर्रा पार कर कैलाश मानसरोवर तक की यात्रा करेगा.

KAILASH MANSAROVAR YATRA 2025

कैलाश मानसरोवर के लिए रवाना हुए यात्री (फोटो- ETV Bharat)

पहले जत्थे में शामिल थे 45 यात्री: बता दें कि इससे पहले पहला जत्था बीती 4 जुलाई को टनकपुर पहुंचा था. जिसमें 45 कैलाश मानसरोवर यात्री शामिल रहे. जिन्हें 5 जुलाई को सीएम पुष्कर धामी ने हरी झंडी दिखाकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किया. इस बार दूसरे जत्थे में 34 पुरुष और 14 महिलाओं समेत कुल 48 यात्री शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

एक नजर