नई दिल्ली: सिविल लाइन थाना इलाके के मजनू का टीला में मार्केट के पास मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के 24 घंटे के अंदर मजनू के टीले में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी निखिल को पुलिस ने उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है.
डबल मर्डर का आरोपी निखिल मूल रूप से उत्तराखंड हल्द्वानी का ही रहने वाला है. वारदात को अंजाम देने के बाद निखिल ने घर में सुसाइड की नाकाम कोशिश की थी. इसके बाद हल्द्वानी अपने घर की तरफ आरोपी फरार हुआ था. फिलहाल उत्तराखंड में गिरफ्तार निखिल को दिल्ली लाया जा रहा है.
जिले के डीसीपी राजा भाटिया ने बताया कि सोनल और निखिल दोनों ही उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उन दोनों के परिवार को सूचना दे दी गई है. जानकारी तो यह भी सामने आई है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद निखिल ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हुआ और अपने घर से भी फरार हो गया.
मीरा मकान मालकिन (ETV Bharat)
फॉरेंसिक, एफएसएल क्राइम टीम और अन्य संबंधित विभाग द्वारा जांच की गई और फिर शव को कब्जे में लेकर सब्जी मंडी मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया. मृतक सोनम जो कि उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली है, उसके परिवार वालों को इस बात की जानकारी दी गई. वहीं, 6 महीने की मासूम बच्ची के शव को भी सब्जी मंडी मोर्चरी में ही रखवाया गया, जहां दोनों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार को दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया है. 22 साल की युवती और उसकी सहेली की मासूम बेटी की घर में लाश मिली थी. पुलिस ने कल ही मामले की जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस के मुताबिक, युवती और उसके बॉयफ्रेंड में आपसी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद युवती अपनी फ्रेंड के पास मजनू के टीला इलाके में पिछले कई दिनों से रह रही थी. मंगलवार दोपहर के वक्त मृतक युवती की सहेली अपनी बड़ी बेटी को स्कूल लाने के लिए गई. वहीं, दूसरी छ: महीने की मासूम बच्ची को अपने दोस्त के पास छोड़ गई. कुछ देर के बाद युवती का प्रेमी घर पर पहुंचा और घर पर मौजूद प्रेमिका और 6 साल की मासूम बच्ची की चाकू से रेत कर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: