देहरादून: उत्तराखंड के कुख्यात बदमाश चीनू पंडित गैंग के दो बदमाशों को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने देहरादून जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से तीन पिस्टल, एक तमंचा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि चीनू पंडित पैरोल पर जेल से बाहर आने वाला था, उसके बाद ही ये दोनों बदमाश हरिद्वार में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि उससे पहले ही वो एसटीएफ के हाथ आ गए.
बता दें कि विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित बीते कई सालों से हरिद्वार के रुड़की उप कारागार में बंद है. चीनू पंडित रुड़की का ही रहने वाला है. चीनू पंडित पर हत्या, हत्या के प्रयास और अपहरण जैसे जघन्य अपराधों के करीब 30 से अधिक मुकदमे दर्ज है. चीनू पंडित का सबसे बड़ा दुश्मन पश्चिमी यूपी का बड़ा बदमाश सुनील राठी को माना जाता है.
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2014 में रुड़की उप कारागार के बाहर हुए गैंगवार में चीनू पण्डित गैंग के तीन लोग मारे गए थे. बताया जा रहा है कि इसी का बदला लेने के लिए चीनू पण्डित काफी से लगा हुआ है. इसीलिए चीनू पण्डित ने अपने लोगों को शूटर और हथियार का इंतजाम करने को कहा था. क्योंकि जल्द ही चीनू पंडित चीनू पण्डित पैराल में जेल से बाहर आने वाला है. हालांकि समय रहते एसटीएफ को इसकी सूचना लग गई और एसटीएफ ने चीनू पण्डित गैंग के दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
उत्तराखंड एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया है कि एसटीएफ ने अपनी मैनुअली सूचना तंत्र को सक्रिय किया हुआ है, जिनकी सूचना के आधार पर एसटीएफ ने दो बदमाशों समर्थ पंवार उर्फ सागर निवासी सहारनपुर हॉल निवासी एन्क्लेव ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर और संजय नेगी निवासी टिहरी को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया.
आरोपियों से पूछताछ पर इस पूरे गिरोह के संबंध में अन्य बदमाशों के भी नाम भी सामने आए है, जिनकी तलाश जारी है. साथ ही गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है. वहीं चीनू पंडित किस तरह से जेल में बैठकर इस गैंग का संचालन कर रहा था. ये भी एक बड़ा सवाल है और उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें—