HomeतकनीकMotorola G96 5G भारत में हुआ लॉन्च, 50MP Sony कैमरा के साथ...

Motorola G96 5G भारत में हुआ लॉन्च, 50MP Sony कैमरा के साथ मिलेगा 144Hz pOLED डिस्प्ले


हैदराबाद: मोटोरोला ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो बजट रेंज की कैटेगिरी में ही आता है, क्योंकि इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है. इस फोन में कंपनी ने 144Hz रिफ्रेश रेट वाली pOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 50MP Sony कैमरा, 5500mAh बैटरी, पानी और धूल से बचने के लिए IP68 rating, वीगन लेदर बैक के साथ स्लिम डिजाइन, Moto AI फीचर्स समेत कई खास स्पेसिफिकेसन्स और फीचर्स दिए गए हैं. आइए हम आपको मोटोरोला के इस नए फोन के तमाम स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ-साथ कीमत के बारे में भी बताते हैं.

Motorola G96 5G: Specifications, Features

Motorola G96 5G में 6.67 इंच की 3D curved pOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है. 10-बिट पैनल एक 100% DCI-P3 colour gamut के साथ आता है. इस फोन में वाटर टच टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसका मतलब है कि फोन को गीले हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.

Motorola G96 5G के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन कैमरा 50MP Sony LYTIA 700C सेंसर के साथ आता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ भी आता है. इस फोन के अगले हिस्से पर 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जिससे यूज़र्स 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. यह फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है, जो Dolby Atmos और Hi-Res Audio सपोर्ट भी करता है.

Motorola G96 5G में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 8GB RAM के साथ 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आता है. इस फोन में कंपनी ने 5,500mAh battery दे रखी है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यूज़र्स को 42 घंटे का यूज़ेस, 32 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 35 घंटे के फोन कॉल्स या 119 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक मिल सकता है. इस बैटरी के साथ कंपनी ने 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है.

कैटेगिरी डिटेल्स
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 (4nm)
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15
रैम 8GB LPDDR4X (RAM Boost के साथ 24GB तक)
स्टोरेज 128GB / 256GB (मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं)
बैटरी 5500mAh, TurboPower 33W चार्जिंग
डिस्प्ले 6.67 इंच pOLED, FHD+, 144Hz रिफ्रेश रेट
प्रोटेक्शन Corning Glass 5, Low Blue Light
रियर कैमरा 50MP Sony Lytia मुख्य कैमरा, OIS
सेकंडरी कैमरा 8MP Ultra-wide + Macro Vision
फ्रंट कैमरा 32MP, Quad Pixel टेक्नोलॉजी
कैमरा मोड्स Portrait, Night Vision, Pro Mode, HDR
वीडियो रिकॉर्डिंग UHD और FHD सपोर्ट (स्लो मोशन सहित)
ऑडियो स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos, FM रेडियो
सेफ्टी फीचर्स In-display Fingerprint, Face Unlock, Moto Secure
डिज़ाइन Vegan Leather बॉडी, वजन 178 ग्राम, IP68
कनेक्टिविटी 5G, Bluetooth 5.2, Wi-Fi ac, GPS, GLONASS
पोर्ट USB Type-C
सेंसर्स Accelerometer, Gyroscope, SAR, Ambient Light
एक्स्ट्रा फीचर्स Hello UI, Edge Lights, Gesture कंट्रोल्स
रंग विकल्प Greener Pastures, Cattleya Orchid, Ashleigh Blue, Dresden Blue
बॉक्स में क्या है फोन, चार्जर, USB केबल, गाइड्स, SIM टूल

यह फोन Android 15 पर बेस्ड ओएस पर रन करता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन में 3 सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स आएंगे. इसमें स्मार्ट कनेक्ट फीचर होगा जिसकी मदद से स्मार्टफोन को लैपटॉप, टैबलेट या टीवी से क्रॉस डिवाइस सर्च और कनेक्शन करना काफी आसान होगा. इसके जरिए आपस में फालइ शेयरिंग, फोन मिररिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. मोटोरोला सॉफ्टवेयर के जरिए यूज़र्स को और भी कई खास फीचर्स मिलते हैं, जिनमें AI Photo Enhancement, बच्चों के लिए फोन में सेफ स्पेस क्रिएट करने के लिए Family Space 3.0 फीचर, प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए ThinkShield Protection 3.0 और Moto Secure 3.0 फीचर और फोन के फंक्शन्स को कंट्रोल करने के लिए फिज़िकल मोशन जेश्चर जैसे फीचर्स शामिल होंगे.

फोन की कीमत

  • इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसका पहला यानी बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है.
  • इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है.
  • इस फोन को मोटोरोला ने चार Pantone कलर्स के ऑप्शन्स में लॉन्च किया है, जिनमें Greener Pastures, Cattleya Orchid, Ashleigh Blue और Dresden Blue कलर्स शामिल हैं. इस फोन को भारत में फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट के जरिए 16 जुलाई से बेचा जाएगा.

एक नजर