Homeउत्तराखण्ड न्यूजअनुसूचित जाति की गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस के दर्ज किया...

अनुसूचित जाति की गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस के दर्ज किया मुकदमा, महिला आयोग ने लिया संज्ञान


अनुसूचित जाति की गर्भवती महिला से दुष्कर्म (PHOTO- ETV Bharat)

विकासनगर: देहरादून के चकराता तहसील क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला अनुसूचित जाति से आती है. घटना राजस्व क्षेत्र की है. महिला की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. राजस्व पुलिस ने मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जिला देहरादून के चकराता तहसील क्षेत्र के अर्तगत एक गांव की अनुसूचित जाति से संबंधित महिला ने नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल को 1 दिसंबर को लिखित तहरीर दी. तहरीर में महिला ने बताया कि, वह अपने परिवार के साथ विकासनगर में रहती है. बूढ़ी दिवाली के दिन 21 नवंबर को महिला अपने पति और बच्चों के साथ पर्व मनाने के लिए चकराता में मौजूद अपने गांव गई थी. वह 6 महीने की गर्भवती भी है.

अनुसूचित जाति की गर्भवती महिला से दुष्कर्म (VIDEO-ETV Bharat)

पीड़ित महिला ने तहरीर में आगे बताया कि, वह 28 नवंबर को कपड़े धोने के लिए घर से 100 मीटर दूरी पर पंणियार (पानी का स्त्रोत) पर गई थी. जहां गांव के एक युवक ने उसे जबरन पकड़कर नजदीक के शौचालय में घसीट कर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने इस दौरान चिल्लाने की काफी कोशिश, लेकिन युवक ने मुंह को दबाकर बंद कर दिया.

नायब तहसीलदार चकराता राजेंद्र लाल ने बताया कि एक महिला ने 1 दिसंबर को लिखित तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. मामला महिला अपराध से जुड़ा होने के कारण मामले को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है.

महिला आयोग ने लिया संज्ञान: वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि, यह अत्यंत दुखद और निंदनीय मामला है. इस प्रकार की संवेदनशील घटना समाज को झकझोरने वाली है और आरोपियों की घटिया और निकृष्ट मानसिकता को दर्शाती है. कुसुम कंडवाल ने उपजिलाधिकारी चकराता क्षेत्र प्रेम लाल को फोन पर वार्ता के क्रम में निर्देशित किया कि यह मामला राजस्व पुलिस से तत्काल रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया जाए, जिससे निष्पक्ष, त्वरित और प्रभावी जांच सुनिश्चित हो सके.

उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को भी मामले में गंभीर, ठोस और कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है. जबकि एसपी देहात देहरादून पंकज गैरोला को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मामला रेगुलर पुलिस के पास आते ही त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए. आरोपी के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए. महिला आयोग ने स्पष्ट किया है कि पूरे मामले की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी. पीड़िता को हर संभव न्याय दिलाया जाएगा.

बेरीनाग कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ पर आयोग सख्त: पिथौरागढ़ के बेरीनाग महाविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले का राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्वतः संज्ञान लिया है. उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वायरल वीडियो के आधार पर घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी के खिलाफ त्वरित, प्रभावी और कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाए और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त दंड सुनिश्चित किया जाए.

ये भी पढ़ें:

एक नजर