Homeउत्तराखण्ड न्यूजपहाड़ी से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, खौफनाक मंजर देख सहमे लोग

पहाड़ी से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, खौफनाक मंजर देख सहमे लोग


चमोली: पहाड़ी से गिरकर युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से ठीक नहीं था. जिस वजह से वो पहाड़ी पर चढ़ गया. जहां साथियों और एसडीआरएफ जवानों के समझाने पर नहीं माना. इसी बीच पहाड़ी से नीचे आ गिरा. जिससे उसकी मौके पर जान चली गई.

झारखंड का रहने वाला था युवक: चमोली पुलिस के मुताबिक, युवक नाम बल धन टुडू (उम्र 27 वर्ष) था. जो झारखंड का रहने वाला था. युवक इसी महीने अपने कुछ साथियों के साथ बदरीनाथ में मजदूरी करने पहुंचा था, लेकिन उसकी मानसिक हालत खराब होने पर उसके साथी उसे वापस झारखंड ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में वो अपने साथियों से हाथ छुड़ाकर भाग गया.

इसके बाद वो हेलंग में एक पहाड़ी पर चढ़ा नजर आया. जिसे देख उसके साथियों के होश फाख्ता हो गए. साथी उसे नीचे उतरने की अपील करते रहे, लेकिन वो नहीं माना. इसी बीच सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद जवानों ने उसे नीचे उतारने के लिए कवायद शुरू की, लेकिन तब तक उसका हाथ फिसला और सीधे नीचे गिर गया.

वहीं, जब उसकी जांच की गई तो वो दम तोड़ चुका था. इसके बाद उसकी डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की गई. फिर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. यह घटना बीती रविवार की बताई जा रही है. जिसका खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देख सबके रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

एक नजर