HomeतकनीकNew WhatsApp Feature: व्हाट्सएप में थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई फीचर की टेस्टिंग शुरू,...

New WhatsApp Feature: व्हाट्सएप में थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई फीचर की टेस्टिंग शुरू, आसान होगी ग्रुप चैट


हैदराबाद: व्हाट्सएप पर चैट करने के दौरान एक समस्या अक्सर होती है कि अगर किसी दो या उससे ज्यादा टॉपिक पर एक साथ बातें चल रही हो तो रिप्लाइज़ को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. उसके लिए यूज़र्स को बार-बार पुराने चैट पर जाकर रिप्लाई करना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए व्हाट्सएप एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसका नाम थ्रेड मैसेज रिप्लाइज़ (Threaded Message Replies) है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स व्हाट्सएप पर भी थ्रेड फॉर्मेट में चैट कर पाएंगे.

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाला प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी है. इससे यूज़र्स को पूरी चैट हिस्ट्री को बार-बार स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा और किसी एक खास मैसेज को ढूंढने के लिए टाइम भी वेस्ट नहीं करना पड़ेगा. अगर एक-साथ ग्रुप चैट में कई टॉपिक्स पर बात हो रही है, तो उसे थ्रेड्स के जरिए मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा. इस फीचर को पहली बार Android beta version 2.25.7.7 के तौर पर स्पॉट किया गया है और अब व्हाट्सएप आईओएस डिवाइस के लिए भी इसी फीचर पर काम र रही है.

कैसे काम करेगा थ्रेड रिप्लाइज़ फीचर?

व्हाट्सएप का यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज़ में हैं और इसे अभी तक बीटा यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि आईओएस यूज़र्स के लिए आने वाले बीटा अपडेट के साथ थ्रेड रिप्लाई फीचर को टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, किसी ग्रुप चैट में मैसेज के रिप्लाइज़ करता है, तो ओरिजनल मैसेज पर बबल टाइप में एक छोटा आइकन बनाकर आता है, जिसमें थ्रेड्स अटैच होते हैं. इससे किसी पुरानी बात को आसानी से जारी रखना आसान होता है. यूज़र को स्क्रॉल करके ऊपर जाने की जरूरत नहीं होती.

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सएप में एआई-पावर्ड चैट वालपेपर्स वाला नया फीचर भी रोलआउट हुआ है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स मेटा का इस्तेमाल करके एआई वाले वालपेपर्स बना सकते हैं. इसकी मदद से यूज़र्स अपनी चैट थीम्स को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. आइए हम आपको इसके लिए स्टेप्स बताते हैं:

स्टेप्स प्रोसेस
स्टेप 1 सबसे पहले WhatsApp खोलो
स्टेप 2 जिस चैट का थीम बदलना है, उसे चुनो
स्टेप 3 ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करो
स्टेप 4 “Chat Theme” वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करो
स्टेप 5 “Create with AI” पर टैप करो
स्टेप 6 जो फोटो AI ने बनाई है उसमें बदलाव करना हो तो करो, वरना टिक वाला निशान दबाओ
स्टेप 7 प्रीव्यू दिखेगा — अगर पसंद नहीं आया तो फिर से बदलाव कर सकते हो
स्टेप 8 सब ठीक लगे तो “Set” बटन दबाकर थीम सेट कर दो

एक नजर