Homeतकनीकजून 2025 में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, FADA ने जारी...

जून 2025 में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, FADA ने जारी किए आंकड़े, इलेक्ट्रिक वाहनों का अच्छा प्रदर्शन


हैदराबाद: भारत की फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने जून 2025 के महीने के लिए रीटेल बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इसके साथ ही FADA ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए भी रीटेल बिक्री की संख्या जारी की है. एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जून में वाहनों की कुल बिक्री में मई 2025 के मुकाबले 9.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं इस साल की पहली तिमाही में बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जून 2025 की बात करें तो पूरे देश में कुल 20,03,873 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई है, वहीं जून 2024 में यही रीटेल बिक्री 19,11,354 यूनिट्स की हुई थी.

कार बिक्री की प्रतीकात्म तस्वीर (फोटो – IANS Photo)

पैसेंजर कारों की बिक्री के आंकड़े
पैसेंजर कारों की बात करें तो जून 2025 में कार निर्माताओं ने कुल 2,97,722 यूनिट्स की रीटेल दर्ज की है, जो मई 2025 के मुकाबले 1.49 प्रतिशत कम थी, लेकिन जून 2024 के मुकाबले कारों की बिक्री 2.45 प्रतिशत बढ़ी है.

दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई कमी
वहीं दूसरी ओर, दोपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो, इनकी बिक्री में बहुत बड़ी गिरावट देखी गई. आंकड़ों के अनुसार जहां मई 2025 की तुलना में जून 2025 में कुल 14,46,387 यूनिट्स वाहनों की रीटेल बिक्री हुई, जोकि 12.48 प्रतिशत कम है. हालांकि जून 2024 के मुकाबले बिक्री में 4.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है. कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई है, और जून 2025 में कुल 73,367 यूनिट्स की रीटेल बिक्री दर्ज हुई.

Ola Electric Scooter

Ola Electric Scooter (फोटो – Ola Electric)

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री
इलेक्ट्रिक कारों की बाजार हिस्सेदारी कुल बिक्री में 4.43 प्रतिशत रही, जो मई 2025 में 4.07 प्रतिशत और जून 2024 में 2.52 प्रतिशत थी. वहीं इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बात करें तो इनकी बाजार हिस्सेदारी जून 2025 में 7.28 प्रतिशत की रही, जो मई 2025 में 6.07 प्रतिशत और पिछले साल जून में 5.79 प्रतिशत थी.

बाजार की अग्रणी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से थोड़ी कम रही, जिसने 1,16,544 यूनिट कारों की बिक्री की. वहीं Mahindra Automotive ने 40,919 कारों की बिक्री दर्ज की और दूसरे स्थान पर रही. जून 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया ब्रांड्स में Hero MotoCorp रही, जिसने 3,93,832 यूनिट की बिक्री की और इसके बाद Honda और TVS Motor का नाम रहा.

Representational image of a car sale

कार बिक्री की प्रतीकात्म तस्वीर (फोटो – IANS Photo)

FADA के अध्यक्ष सी एस विग्नेश्वर ने कहा कि, “भारी बारिश और बाजार में तरलता की कमी के कारण ग्राहकों की संख्या और ग्राहकों के बीच रुझान में कमी आई, जबकि प्रोत्साहन योजनाओं में वृद्धि और नई बुकिंग ने चुनिंदा समर्थन दिया. त्योहारों और शादी-ब्याह के मौसम में मांग में तेजी आई, लेकिन वित्तीय बाधाओं और बीच-बीच में वेरिएंट की कमी के कारण बिक्री में कमी आई. जुलाई 2025 में प्रवेश करते ही डीलरों की धारणा मंदी की ओर झुकी हुई दिखाई दे रही है.”

एक नजर