Homeतकनीकभारत में लॉन्च हुई 2025 Triumph Trident 660 बाइक, नए फीचर्स के...

भारत में लॉन्च हुई 2025 Triumph Trident 660 बाइक, नए फीचर्स के साथ मिला शानदार लुक


हैदराबाद: प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph Motorcycle ने बीते हफ्ते अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई Triumph Trident 660 का टीजर जारी किया था. अब कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपडेटेड 2025 Triumph Trident 660 को 8.49 लाख रुपये से 8.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की कीमत पर उतारा है.

2025 Triumph Trident 660 के नए फीचर्स
कंपनी ने इयर 2025 अपडेट के तौर पर नई Trident 660 के साथ स्टैंडर्ड तौर पर काफी वैकल्पिक तकनीक को पेश किया है. नई Trident 660 अब एक अतिरिक्त स्पोर्ट राइडिंग मोड के साथ आती है. इस राइडिंग मोड को पहली बार Triumph Daytona 660 के साथ पेश किया गया था, जो पहले मिलने वाले Road और Rain मोड के साथ शामिल किया गया है.

2025 Triumph Trident 660 (फोटो – Triumph Motorcycle)

इसके अलावा, मोटरसाइकिल में बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है, जो पहले दोनों महंगे वैकल्पिक एक्सेसरीज के तौर पर मिलते थे, हालांकि अब ये स्टैंडर्ड फीचर हैं. कंपनी ने अपडेट के तौर पर इस मोटरसाइकिल में एक नया फीचर जोड़ा है, जोकि क्रूज़ कंट्रोल का फीचर है.

अन्य अधिक सुलभ Triupmh मॉडल की तरह, Trident 660 पर भी क्रूज कंट्रोल को एक बटन दबाकर कंट्रोल किया जा सकता है. हालांकि खास बात यह है कि इसे एक बार सेट करने के बाद आप क्रूज़ कंट्रोल को बंद किए बिना गति को बढ़ा या घटा नहीं सकते. फिर भी, यह एक अच्छा फीचर है और इससे उन राइडर्स को मदद मिलने वाली है, जो राजमार्गों पर क्रूज करना पसंद करते हैं.

2025 Triumph Trident 660

2025 Triumph Trident 660 (फोटो – Triumph Motorcycle)

2025 Triumph Trident 660 का हार्डवेयर
इन सभी इलेक्ट्रॉनिक बदलावों के अलावा, नई Trident 660 की चेसिस में भी एक मूलभूत बदलाव किया गया है. Trident 660 में अपडेट के तौर पर इसका फ्रंट फोर्क शोवा बिग पिस्टन प्रकार का इस्तेमाल किया गया है, जो सैद्धांतिक रूप से राइडर को अधिक फीडबैक और नियंत्रण प्रदान करेगा. हालांकि यह अभी एक नॉन-एडजस्टेबल यूनिट है, और सस्पेंशन समायोजन का एकमात्र प्रकार पीछे की ओर प्रीलोड के रूप में मिलता है.

2025 Triumph Trident 660

2025 Triumph Trident 660 का इंजन (फोटो – Triumph Motorcycle)

2025 Triumph Trident 660 का पावरट्रेन
इन बदलावों के अलावा इस मोटरसाइकिल का बाकी हिस्सा पहले जैसा ही रखा गया है. इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो नई Trident 660 में वहीं पुराना 660cc, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 80bhp की पावर और 64Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. बाइक में 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिसके साथ बाइक का वजन 190 किलोग्राम है. सीट की हाइट 805mm है और ग्रिपी मिशेलिन रोड 5 टायर्स पर यह बाइक चलती है.

2025 Triumph Trident 660

2025 Triumph Trident 660 का इंस्ट्रूमेंट कंसोल (फोटो – Triumph Motorcycle)

2025 Triumph Trident 660 के कलर ऑप्शन
कंपनी ने अपडेट के तौर पर नई Trident 660 के लिए तीन नए कलर ऑप्शन भी पेश किए हैं, जिनमें येलो, ब्लू, और रेड शामिल हैं, जिसके साथ ऑल-ब्लैक कलर ऑप्शन को भी बरकरार रखा गया है. इसके बॉडीवर्क का ज़्यादातर हिस्सा ब्लैक रखा गया है, और टैंक का सिर्फ़ एक हिस्सा ही चटक कलर में फिनिश किया गया है.

बता दें कि इसके बेस ब्लैक कलर की कीमत 8.49 लाख रुपये है, जबकि तीन डुअल-टोन शेड्स की कीमत 8.64 लाख रुपये है – जो कि इसके बेस वेरिएंट से 15,000 रुपये महंगा है. मौजूदा मॉडल के मुकाबले नए मॉडल की कीमत में 37,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

2025 Triumph Trident 660

2025 Triumph Trident 660 (फोटो – Triumph Motorcycle)

वैसे तो 2025 Triumph Trident 660 का भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन फिर भी यह बाइक Kawasaki Z650RS (7.20 लाख रुपये) और Honda CB650R E-Clutch (9.60 लाख रुपये) जैसी अन्य बाइक्स से मुकाबला करती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने फिलहाल डीलरशिप पर इसकी उपलब्धता के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी है.

एक नजर