HomeतकनीकFree Fire Max India Cup 2025: 1 करोड़ रुपये वाला टूर्नामेंट, जानें...

Free Fire Max India Cup 2025: 1 करोड़ रुपये वाला टूर्नामेंट, जानें रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस और बाकी डिटेल


हैदराबाद: अगर आप फ्री फायर (Free Fire) खेलना पसंद करते थे, तो यह ख़बर आपके लिए है. सिंगापुर की गेम कंपनी गरेना (Garena) ने भारत में फ्री फायर (Free Fire Return) की वापसी का रास्ता ढूंढ लिया है. आपको बता दें कि इस गेम को भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों के कारण 2022 में बैन कर दिया था, लेकिन इसका एडवांस वर्ज़न फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) भारत में खेला जा रहा था. अब इस गेमिंग कंपनी ने भारत के लिए स्पेशली फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max India) को डेवलप किया है. ध्यान रहे कि भारत में गरेना फ्री फायर का स्टैंडर्ड गेम नहीं बल्कि भारत के लिए खासतौर पर बनाया गया नया फ्री फायर मैक्स लॉन्च करने जा रही है. यह कुछ वैसा ही है जैसे पबजी (PUBG) के बैन होने के बाद क्राफ्टन ने भारतीय गेमर्स के लिए स्पेशली इंडियन वर्ज़न यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) लॉन्च किया था.

अब गरेना फ्री फायर मैक्स के इंडियन गेमर्स के लिए एक स्पेशल टूर्नामेंट का भी ऐलान किया है, जिसका नाम फ्री फायर मैक्स इंडिया कप 2025 (Free Fire Max India Cup 2025) है. इस टूर्नामेंट के लिए गरेना ने 1 करोड़ रुपये का बड़ा प्राइस पूल रखा है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गेमर्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उसकी शुरुआत 7 जुलाई यानी आने वाले सोमवार से होगी. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले गेमर्स इन-गेम FCC मोड के जरिए खुद का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

जानकारी डिटेल्स
आयोजक Garena
टूर्नामेंट नाम Free Fire Max India Cup 2025 (FFMIC)
प्राइस पूल ₹1 करोड़
टूर्नामेंट अवधि 13 जुलाई – 28 सितंबर 2025
रजिस्ट्रेशन विंडो 7 जुलाई (10 AM) – 13 जुलाई (11 PM)
रजिस्ट्रेशन मोड In-game FFC (Free Fire Club)
ग्रैंड फिनाले मोड Offline LAN Event
प्रमुख टीमें GodLike Esports, Orangutan, K9 Esports आदि

4 फेज़ों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

फ्री फायर मैक्स इंडिया कप की बात करें तो इसकी शुरुआत 13 जुलाई से होगी और यह 28 सितंबर तक चलेगी. इसका मतलब है कि फ्री फायर मैक्स का यह टूर्नामेंट दो महीनों से भी ज्यादा दिनों तक चलने वाला है. इसे चार फेज़ में आयोजित किया जाएगा, जो कुछ इस प्रकार होंगे:

  • इन-गेम क्वालिफायर्स
  • ऑनलाइन क्वालिफायर्स
  • लीग स्टेज
  • ग्रांड फिनाले
चरण तारीखें डिटेल्स
In-Game Qualifiers 13–25 जुलाई सभी रजिस्टर्ड टीमें 12 मैच खेलेंगी, जिनमें से टॉप 8 स्कोर गिने जाएंगे
Online Qualifiers 26 जुलाई – 3 अगस्त टॉप 48 टीमें 4 ग्रुप में बंटेंगी, 18 टीमें लीग स्टेज में जाएंगी
League Stage 22 अगस्त – 14 सितंबर Battle Royale और Clash Squad मोड में मुकाबले
Grand Finals 27–28 सितंबर टॉप 12 टीमें ट्रॉफी और ₹1 करोड़ के लिए भिड़ेंगी

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए नियम

फ्री फायर मैक्स इंडिया कप 2025 यानी FFMIC में कई बड़े-बड़े गेमिंग क्लब्स शामिल होंगे, जिनमें K9 Esports और GodLike Esports भी शामिल होंगे. इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गेमर्स को कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा, जो इस प्रकार हैं:

  • FFMIC में भाग लेने के लिए किसी भी टीम मेंबर के पास कम से कम डायमंड 1 रैंक और लेवल 40 की उपलब्धि होनी चाहिए.
  • इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले गेमर्स का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
  • इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्लेयर्स की उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए.
  • 16 से 18 साल की उम्र वाले प्लेयर्स को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपने माता-पिता या पैरेंट्स से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी.
  • गेमर्स को अपनी टीम रोस्टर चेंज करने के लिए पहले अपनी टीम से अलग होना पड़ेगा.
  • जिस टीम ने एक भी गेम खेला है, वो अपने प्लेयर को अलग नहीं कर सकते.
  • एक गेमर न तो प्लेयर और न ही सब्सटिच्यूट के तौर पर भी अलग-अलग टीम के लिए नहीं खेल सकते हैं.
  • प्लेयर किसी दूसरे अकाउंट में भी हिस्सा नहीं ले सकते हैं.
  • किसी भी टीम के पास कम से कम 4 और ज्यादा से ज्यादा 5 प्लेयर्स रह सकते हैं.
नियम डिटेल्स
न्यूनतम रैंक Diamond 1 (BR/CS)
न्यूनतम लेवल 40
टीम साइज 4 प्लेयर + 1 सब्सटिच्यूट
आयु सीमा कम से कम 16 वर्ष
16–18 वर्ष के लिए पैरेंटल परमिशन अनिवार्य
नागरिकता सभी प्लेयर्स भारतीय नागरिक होने चाहिए
टीम चेंज टीम को डिसबैंड करना होगा, अगर कोई मैच खेला नहीं गया है
मल्टी टीम/अकाउंट एक प्लेयर एक ही टीम और अकाउंट से भाग ले सकता है
रूलबुक सभी प्लेयर्स को आधिकारिक रूलबुक पढ़ना अनिवार्य है

एक नजर