हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. हर साल कांवड़ यात्रा में देखा जाता है कि कांवड़िए की भीड़ से हरिद्वार में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. जिसको लेकर इस बार हरिद्वार पुलिस ने पहले ही कमर कस ली है. जानिए कांवड़ मेले में हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस क्या ट्रैफिक प्लान है? जिसको लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने हरिद्वार के एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा से खास बातचीत की.
क्यूआर कोड करेगा कांवड़ियों की सहायता: ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए हरिद्वार एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने बताया कि क्यूआर कोड के माध्यम से सभी कांवड़ियों को हरिद्वार में पार्किंग, रूट और डायवर्जन की जानकारी मिलेगी. साथ ही किस क्षेत्र में कितना जाम है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. तमाम मार्गों पर हैवी ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा, इसकी जानकारी भी क्यूआर कोड पर उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे शिव भक्त कांवड़ियों को जाम में फंसना नहीं पड़ेगा.
हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ मेले की तैयारियां की पूरी (Video-ETV Bharat)
राज्यों के साथ बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप: एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने कहा कि इस बार हमने अन्य राज्यों से भी कोऑर्डिनेट किया है, उन्होंने भी अपने कुछ स्टाफ हमें उपलब्ध कराए हैं, हमारा उनके साथ समन्वय स्थापित है. अब वह अपने क्षेत्र की जानकारी हमें उपलब्ध कराते रहेंगे. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. इस समन्वय से पहले ही पता लग जाएगा कि कितना ट्रैफिक हरिद्वार की ओर किस राज्य से आ रहा है. जिसके लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से कॉऑर्डिनेट किया जा रहा है.
ड्रोन और सीसीटीवी बनेंगे पुलिस की तीसरी आंख: उन्होंने आगे कहा कि सीसीटीवी से संपूर्ण मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसे पुलिसकर्मी लगातार वॉच करते रहेंगे. कहा कि कई क्षेत्रों में ड्रोन से भी मदद ली जाएगी.
पढ़ें-हरिद्वार में दुकानों पर भगवा झंडा लगाने निकले स्वामी यशवीर महाराज, पुलिस ने बॉर्डर पर रोका