HomeतकनीकIRCTC अकाउंट से आधार या पैन को ऐसे करें वेरीफाई, 10 आसान...

IRCTC अकाउंट से आधार या पैन को ऐसे करें वेरीफाई, 10 आसान स्टेप्स में सीखें पूरा प्रोसेस


हैदराबाद: भारतीय रेलवे में आम लोगों के लिए यात्रा करना आसान नहीं होता, क्योंकि यात्रा करने के लिए टिकट कभी भी आसानी से नहीं मिलती. खासतौर पर बात अगर तत्काल टिकट की हो तो फिर कंफर्म टिकट मिलना और भी मुश्किल हो जाता है. अब भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट को बुक करने के लिए एक नया नियम तय किया है. अब हरेक इंसान को IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने के लिए अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को अपने आधार से ऑथेंटिकेट कराना होगा. इसे सरल शब्दों में कहें कि तो लोगों को तत्काल टिकट बुक करने के लिए एपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा और बाद ही उन्हें तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी. आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप कैसे अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या ऐप (IRCTC Mobile connect) को अपने फोन में खोलना होगा.

स्टेप 2: आपको सबसे पहले स्क्रीन पर एक नया नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा कि 1 जुलाई 2025 से लागू हो चुके नए नियम के अनुसार आपको तत्काल टिकट बुक करने के लिए अपने अकाउंट को आधार के साथ ऑथेंटिकेट करना होगा.

स्टेप 3: उसके बाद आपको अपने अकाउंट में लॉग-इन करना होगा.

स्टेप 4: अब आपको वेबसाइट या ऐप दोनों ही जगहों पर मौजूद My Account के सेक्शन में जाना होगा.

IRCTC अकाउंट को आधार से वेरीफाई करने के स्टेप्स (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

स्टेप 5: My Account के अंदर आपको Authenticate User नाम का एक नया ऑप्शन मिलेगा.

स्टेप 6: वहां आपको Pan Card और Aadhaar Card या VID का ऑप्शन दिखाई देगा.

स्टेप 7: आप पैन या आधार किसी भी ऑप्शन को क्लिक करके अपने अकाउंट को सरकारी डॉक्यूमेंट से वेरीफाई कर सकते हैं.

स्टेप 8: आप पैन कार्ड को सिलेक्ट करेंगे तो आपको अपना पैन नंबर डालना होगा. वहीं, अगर आप आधार कार्ड का ऑप्शन चुनेंगे तो आपको आधार नंबर डालना होगा.

स्टेप 9: उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. आपको वो ओटीपी डालना होगा और उसके बाद आपका आईआरसीटीसी अकाउंट ऑथेंटिकेट हो जाएगा.

Steps to verify IRCTC Account with Aadhar

IRCTC अकाउंट को आधार से वेरीफाई करने के स्टेप्स (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

स्टेप 10: उसके बाद आपकी स्क्रीन पर पैन या आधार के साथ सफलतापूर्वक ऑथेंटिकेट होने का मैसेज आएगा.

रेलवे का नया नियम

इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप तत्काल टिकट को बुक कर पाएंगे. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने एक नया नियम बनाया है. अब टिकट बुक करने वाले रेलवे के अधिकृत एजेंट्स के लिए तत्काल टिकट बुकिंग विंडो एसी कोच के लिए 10:30 बजे से और स्लिपर कोच के लिए 11:30 बजे से खुलेगा, जबकि आम लोगों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग विंजो पुराने समय यानी क्रमश: 10 बजे और 11 बजे खुलेगा. इसका मतलब है कि रेलवे के अधिकृत टिकट बुकिंग एजेंट्स को दोनों तरह की तत्काल टिकट बुकिंग के पहले आधे घंटे में टिकट बुकिंग करने की अनुमति नहीं है.

यह भी पढ़ें: RailOne App को डाउनलोड और यूज़ कैसे करें? देखें सभी फीचर्स की पूरी लिस्ट

एक नजर