HomeतकनीकVivo X200 FE और Vivo X Fold 5 भारत में इस दिन...

Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, मिलेगा 50MP+50MP+50MP कैमरा सेटअप


हैदराबाद: वीवो ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिनमें से एक कंपनी का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इन दोनों अपकमिंग वीवो फोन्स के नाम Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 है. कंपनी ने एक नया टीज़र रिलीज़ किया है, जिससे इन दोनों नए फोन्स के भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है. भारत में इन दोनों फोन्स को वीवो 14 जुलाई 2025 की दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने इन दोनों फोन्स के माइक्रोसाइट्स को फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया की वेबसाइट पर भी लाइव कर दिया है. इसका मतलब साफ है कि इन दोनों फोन्स को लॉन्च के बाद वीवो इंडिया की ऑनलाइन वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और तमाम पार्टनर रिटेल आउटलेट्स पर बेचा जाएगा.

Vivo X200 FE Specifications

Vivo X200 FE के इंडियन मॉडल के बारे में ये बात पक्की हो चुकी है कि यह फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 ओएस पर चलेगा. इसमें 6.31 इंच की AMOLED स्क्रीन दी जाएगी.फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया जाएगा, जिसकी थिकनेस 7.99mm होगी. इस फोन में Zeiss ब्रांड वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप भी होगा, जैसा कि आजकल ज्यादातर वीवो फोन्स में देखने को मिलता है. इस फोन के बैक कैमरा सेटअप का मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा भी 50MP के टेलीफोटो लेंस और तीसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा.

इस फोन में 6,500mAh battery मिलना भी तय है, जो 90W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन की बैटरी के बारे में कंपनी के द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 25.44 घंटे का यूट्यूब प्लेबैक टाइम और 9.55 घंटे का गेमिंग टाइम ऑफर करेगा. इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि में पानी और धूल से बचने के लिए IP68+IP69 रेटिंग्स दी जा सकती है.

Vivo X Fold 5 Specifications

Vivo X Fold 5 की बात करें तो इसके स्पेसिफिकेशन्स भी चीन में लॉन्च हुए मॉडल से मिलते-जुलते हो सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को अल्ट्रा स्लिम और अल्ट्रा थिन टैगलाइन के साथ टीज़ किया है. इसका मतलब है कि वीवो का मुड़ने वाला नया फोन काफी पता और हल्का होगा.

इस फोन के पिछले हिस्से पर भी कंपनी Zeiss ब्रांड वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप देगी, जिसका मेन कैमरा 50MP Sony IMX921 VCS बायोनिक सेंसर के साथ आएगा, जिसका अपर्चर f/1.57 होगा और उसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबाइलजेशन (OIS) सपोर्ट भी होगा. इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 50MP के Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा, जिसका अपर्चर f/2.55 होगा और उसमें OIS सपोर्ट भी होगा. इस फोन का तीसरा कैमरा भी 50MP के Samsung JN1 अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आएगा. इस फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा.

एक नजर