हैदराबाद: ओप्पो ने आज अपनी नई रेनो सीरीज फोन्स के साथ एक नया टैबलेट भी लॉन्च किया है. इस टैबलेट का नाम OPPO Pad SE है. इस टैबलेट में कंपनी ने 11 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जो 90Hz LCD Eye Care डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है. इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है, जबकि ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स है.
नए ओप्पो टैबलेट की कीमत और बिक्री
ओप्पो ने बताया कि उनका यब टैब यानी OPPO Pad SE लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री परफॉर्मेंस के लिए डुअल TÜV Rheinland certifications के साथ आता है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने MediaTek Helio G100 चिपसेट दिया है, जो 5MP के फ्रंट और बैक कैमरा सेंसर्स के साथ आता है. इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है, जिसे लॉन्च ऑफर के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे कंपनी ने सिल्वर और ब्लू कलर्स में लॉन्च किया है. इसे 8 जुलाई से ओप्पो इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचा जाएगा.
वेरिएंट | कीमत (लॉन्च प्राइस) | फर्स्ट सेल के दौरान कीमत | उपलब्धता | रंग विकल्प |
---|---|---|---|---|
4GB RAM + 128GB Wi-Fi | ₹13,999 | ₹12,999 (₹1000 कूपन के बाद) | OPPO India वेबसाइट, Flipkart, ब्रांड स्टोर | Starlight Silver, Twilight Blue |
6GB RAM + 128GB LTE | ₹15,999 | ₹14,999 (₹1000 कूपन के बाद) | OPPO India वेबसाइट, Flipkart, ब्रांड स्टोर | Starlight Silver, Twilight Blue |
8GB RAM + 128GB LTE | ₹16,999 | ₹15,999 (₹1000 कूपन के बाद) | OPPO India वेबसाइट, Flipkart, ब्रांड स्टोर | Starlight Silver, Twilight Blue |
इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस टैबलेट में 9340mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इसपर 11 घंटे तक लगातार वीडियो देखा जा सकता है. इस फोन में एडवांस स्मार्ट पावर सेविंग मोड भी दिया गया है, जो स्मार्ट तरीके से बैटरी को बचाने का काम करती है. कंपनी का कहना है कि उनका यह खास मोड 7 दिन तक टैबलेट का इस्तेमाल ना होने पर अपने-आप उसे बंद कर देता है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि उनका यह टैबलेट 800 दिन तक स्मार्ट स्टैंडबाय देता है, ताकि टैबलेट को अगर लंबे समय तक इस्तेमाल ना किया जाए तो भी वो ठीक रहे. कंपनी का दावा है कि यह 36 महीने यानी 3 साल तक बिना रुके शानदार परफॉर्मेंस दे सकता है.
स्पेसिफिकेशन्स | डिटेल्स |
---|---|
डिस्प्ले | 11-इंच FHD+ LCD स्क्रीन (1920×1200 पिक्सल), 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस |
प्रोसेसर | Octa Core MediaTek Helio G100 (6nm) — 2x Cortex-A76 @ 2.2GHz, 6x Cortex-A55 @ 2GHz |
ग्राफिक्स | Arm Mali-G57 MC2 |
रैम और स्टोरेज | 6GB / 8GB LPDDR4x RAM + 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 15 आधारित ColorOS 15.0.1 |
रियर कैमरा | 5MP कैमरा, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग @ 30fps |
फ्रंट कैमरा | 5MP कैमरा |
डाइमेंशन और वजन | 254.91×166.46×7.39mm; वजन: 530g (Standard) / 527g (Soft light) |
कनेक्टिविटी | 4G LTE (वैकल्पिक), Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.4, USB Type-C |
बैटरी | 9340mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro भारत में हुए लॉन्च, 6,200mAh बैटरी, 12GB RAM और 50MP कैमरा से लैस!