चंदौली: दिल्ली के लाजपत नगर में हुए डबल मर्डर के आरोपी को चंदौली से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेन में सवार हत्यारोपी मुकेश पासवान को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर गिरफ्तार किया है. बिहार के वैशाली जिले के गांव धतुआ का रहने वाले आरोपी मुकेश पासवान को मुगलसराय कोतवाली में रखा गया है.
क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मुताबिक, मुकेश मंगलवार की देर रात को दिल्ली में अपनी मालकिन रुचिका (42) और उनके बेटे कृष (14) की हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था. मुकेश पिछले 4 साल से मृतका की कपड़े की दुकान पर काम करता था. पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
थाना मुगलसराय व आरपीएफ पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री कृष्ण मुरारी शर्मा का वक्तव्य। pic.twitter.com/mwjyWk9KpO
— Chandauli Police (@chandaulipolice) July 3, 2025
रोज अपमानित करती थी मकान मालिकनः मुकेश ने बताया कि मालकिन उल्टा सीधा बोलती थी. मेरी तबियत खराब थी, इसके बाबजूद काम पर बुलाती थी. अपमानित करती थी और डांटती थी. इसलिए गुस्से में आकर पहले मालकिन को मार डाला. जब बेटे ने उसे देख लिया तो उसको भी मार दिया. वहीं, आरोपी को कस्टडी में लेने के लिए दिल्ली पुलिस मुगलसराय कोतवाली के लिए रवाना हो गई है. दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ ले जाएगी और तफ्तीश करेगी. घटनास्थल पर भी पुलिस उसे लेकर जा सकती है.
सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस से सूचना मिली थी कि लाजपत नगर में डबल मर्डर का आरोपी अपने घर बिहार जाने की फिराक में है. इस सूचना पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गई है. दिल्ली पुलिस आरोपी को लेने आ रही है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, दिल्ली के लाजपत नगर में मंगलवार देर शाम धारदार हथियार से मां और बेटे की एक साथ हत्या कर दी गई थी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब महिला का पति कुलदीप घर से बाहर था. घर का दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी तो महिला का शव बेडरूम तो में पड़ा था, जबकि बेटे का शव वॉशरूम में खून से लथपथ मिला था.
इसे भी पढ़ें- डबल मर्डर से दहला लखनऊ, दामाद ने सास- ससुर की चाकू से गोदकर की हत्या