Homeउत्तराखण्ड न्यूजउफनती यमुना नदी में फंसे 11 मजदूर, देखें रेस्क्यू का खौफनाक वीडियो

उफनती यमुना नदी में फंसे 11 मजदूर, देखें रेस्क्यू का खौफनाक वीडियो


विकासनगर: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त गया है और भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं विकासनगर-यमुना नदी बाढवाला क्षेत्र मे नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया और नदी किनारे काम कर रहे मजदूर फंस गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर मजदूरों को बहार निकाला.

अचानक बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर: डाकपत्थर चौकी क्षेत्र के बाडवाला साधना केंद्र के समीप यमुना नदी मे कुछ मजदूर अपनी ध्याडी मजदूरी मे जुटे हुए थे, जिनमें चार महिलाएं और सात पुरुष कार्य कर रहे थे. सभी अपने कार्य मे इतने व्यस्त थे कि उन्हें यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने का आभास ही नहीं हुआ. देखते ही देखते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी मे काम कर रहे महिलाएं और पुरुष मजदूर व एक ट्रैक्टर नदी के बीच में फंस गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी.

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर मजदूरों को निकाला बाहर (Video-ETV Bharat)

नदी के बीच में फंसे मजदूर: पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सूचना पर मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित उफनती नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि सुबह नदी मे मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यमुना नदी से सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. गौर हो कि उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड: भारी बारिश से मुनकटिया में राजमार्ग हुआ ध्वस्त, रोकी गई केदारनाथ यात्रा

एक नजर