Homeबिजनेसबाजार खुलते ही हरे निशान पर, 230 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 25500...

बाजार खुलते ही हरे निशान पर, 230 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 25500 के पार


मुंबई: सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान जहां सेंसेक्स 230 अंक उछल गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 50 भी 2550 अंकों के ऊपर जाकर खुला.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 242.83 अंक चढ़कर 83,652.52 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 83.65 अंक चढ़कर 25,537.05 पर पहुंचा.

बाजार के हरे निशान पर खुलने की वजह यूएस-वियतनाम ट्रेड डील रहा. इसी की वजह से शेयर बाजार ने उड़ान भरी. इससे 30 कंपनियों वाला बीएसई ने शुरुआती दौर में 230 अंको की बढ़त बनाई. वहीं 50 कंपनियों वाले निप्टी ने भी पॉजिटिव शुरुआत करते हुए 2550 अंकों के आंकड़ों को छू लिया.

वियतनाम और अमेरिका के बीच ट्रेड डील और भारत-यूएस में जल्द होने वाले संभावित सौदे से एशियाई बाजार में तेजी का दौर दिखा. वहीं हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 3 जुलाई को भारतीय बाजार भी रौनक आई. इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले.

शुरुआती कारोबार के दौरान जहां बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 230 अंक उछला. वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 25500 के ऊपर जाकर खुला. उधर Nyaka के शेयर में भारी गिरावट आई. इस शेयर में 3 प्रतिशत की गिरावट दिखी.

बाजार के रुझान पर भारत के जून के अंतिम सर्विसेज पीएमआई आंकड़ा और आईपीओ से संबंधित हलचल का असर दिख सकता है.

गौर करें तो एशिया पैसिफिक बाजार में कारोबारी रुख मिलाजुला रहा. जापान के निक्केई इंडेक्स में भारी गिरावट रही. टॉपिक्स 0.12 फीसदी लुढ़क गया. जबकि कोस्पी ने 0.85 प्रतिशत की छलांग लगा दी.

उधर ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.42 फीसदी गोता लगा गया. नैस्डेक कंपोजिट 0.94 प्रतिशत ऊपर की ओर गया.

डाउ जोन्स 10.53 प्वाइंट यानी 0.02 फीसदी की चोट खाकर 44,484.42 के स्तर पर जाकर क्लोज हुआ. वहीं एसएंडपी और नैस्डेक 100 से जुड़े फ्यूचर्स में हल्की उछाल देखी गई.

बता दें कि वियतनाम अमेरिका के बीच ट्रेड डील के बाद अब वियतनाम से आने वाले सामानों पर यूएसए की ओर से 20 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा. वहीं अमेरिकी सामानों पर वियतनाम की ओर से जीरो टैरिफ लगेगा.

गौर करें तो इससे पहले कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 195 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 83,909.78 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,595.75 पर खुला.

ये भी पढ़ें- सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 195 अंक उछला, निफ्टी 25,595 पर

एक नजर