खटीमा: टनकपुर हाईवे पर चकरपुर इलाके में आवारा जानवर के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की जान चली गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में खटीमा में कार्यरत सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी के बेटे की मौत हुई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वो बाइक से अपने घर बनबसा लौट रहा था. बताया जा रहा है कि युवक पुणे में पढ़ाई कर रहा था. जो इन दिनों घर आया हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, चंपावत जिले के बनबसा के पचपखरिया निवासी सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी एसआई मुकेश पाल का बेटा तनिष्क पाल (उम्र 19 वर्ष) अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था. जहां चकरपुर वन क्षेत्र में अचानक सामने आए एक आवारा जानवर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
डॉक्टरों ने तनिष्क पाल घोषित किया मृत: स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें खटीमा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तनिष्क पाल को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल अभिषेक का इलाज जारी है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की.
मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल: तनिष्क पाल के पिता मुकेश पाल खटीमा में सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी के पद पर तैनात हैं. तनिष्क पुणे में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिन पहले ही छुट्टियों में घर आया था. रक्षाबंधन के बाद उसे वापस पुणे लौटना था. बेटे की आकस्मिक मौत से पूरा परिवार सदमे में है. माता अनीता पाल और बहन पल्लवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-